Salar Release Date: अब सालार में नहीं दिखेगी यश और प्रभास की जोड़ी, दूसरा पार्ट भी नहीं बनेगा
Salar Yash and Prabhas Together: पहले ऐसी उम्मीद थी कि सालार में KGF वाले रॉकी भाई नज़र आएंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा;
Salar Release Date: KGF फिल्म सीरीज से लोगों का दिल जीतने वाले फिल्म निर्देशक प्रशांत नील ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. जनता को ऐसी उम्मीद थी कि सालार में यश और प्रभास की जोड़ी दिखाई जाएगी और सालार के दूसरे पार्ट में KGF और Salar का क्रॉसओवर होगा। मगर अब ये दोनों चीज़ें नहीं होने वाली हैं. ना तो सालार का दूसरा पार्ट बनेगा और ना ही Salar 2 में Yash और Prabhas साथ दिखाई देंगे
गौरतलब है कि KGF के निर्देशक Prashanth Neel प्रभास के साथ मेगाबजट फिल्म सालार बना रहे हैं. पहले यही कहा जा रहा था कि यह प्रशांत नील का अपना गैंगस्टर यूनिवर्स होगा जिसमे एक ऐसी फिल्म भी बनेगी जिसमे सालार वाले प्रभास और KGF वाले यश साथ-साथ दिखाई देंगे। सालार के पहले पार्ट में यश का कैमियो होगा और दूसरे पार्ट में दोनों एक्टर्स बारबार स्क्रीन शेयर करेंगे मगर बुरी खबर ये है कि अब ना तो सालार 2 बनेगी और ना ही यश और प्रभास स्क्रीन में एक साथ दिखाई देंगे
सालार का एक ही पार्ट बनेगा
पहले मेकर्स ने सोचा था कि सालार को भी KGF की तरह फ्रैंचाइज़ी बनाया जाएगा। जिसमे सालार के बाद सालार पार्ट 2 भी रिलीज की जाएगी। मगर फिल्म की आधी शूटिंग पूरी होने के बाद यह फैसला लिया गया है कि सालार सिर्फ एक ही पार्ट में खत्म हो जाएगी, इसका कोई दूसरा पार्ट नहीं बनेगा
सालार कब रिलीज होगी
Salar Release Date: प्रभास स्टारर और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म सालार इसी साल 28 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट फीमेल लीड रोल में श्रुति हसन दिखाई देंगी। सालार की शूटिंग चल रही है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म KGF से भी ज़्यादा खतरनाक होने वाली है.