Salaar Pre Release Collection: प्रभास की सालार ने रिलीज से पहले ही 800 करोड़ रुपए पीट दिए!
Salaar Collection Before Release: रिपोर्ट्स का कहना है कि Salaar Theatrical Rights और Salaar Non Theatrical Rights मिलाकर 800 की कमाई हो गई है;
Salaar Pre Release Collection: बाहुबली-2 के बाद प्रभास एक हिट फिल्म के लिए तरस गए हैं. उनकी साहो, राधेश्याम और आदिपुरुष से ब्लॉकबस्टर की उम्मीद थी लेकिन तीनों फ़िल्में डिजास्टर साबित हुईं। अब प्रभास और उनके फैंस को सिर्फ Salaar से उम्मीद है. माना जा रहा है कि ये प्रभास की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन सकती है. Salaar को लेकर भयंकर हाइप बना हुआ है. पिछले हफ्ते रिलीज हुआ Salaar Teaser अबतक 11.8 करोड़ बार देखा जा चुका है. कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले ही सालार ने 800 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है.
सालार को रिलीज होने में अभी 2 महीने बाकी है. प्रभास का स्टारडम ऐसा है कि उनकी फ़िल्में पहले दिन 100 करोड़ से ऊपर का बिज़नेस कर ही लेती हैं भले ही वो फ्लॉप ही क्यों न हो जाएं। लेकिन इस फिल्म के साथ सीन अलग है. लोगों को Salaar के निर्देशक Prashanth Neel पर अच्छा कंटेंट देने की उम्मीद है. इसी लिए तो डिस्ट्रीब्यूटर्स इसी भरोसे पर आंख मूंदकर पैसा लगा रहे हैं.
रिलीज से पहले सालार का कलेक्शन
Salaar Collection Before Release: सालार के लिए मेकर्स अपने थिएट्रिकल और नॉन थिएट्रिकल राइट्स बिडिंग को ओपन करने वाले हैं. जो डिस्ट्रीब्यूटर सबसे ज्यादा पैसा देगा उसी को राइट्स मिलेंगे। कहा जा रहा है कि दोनों राइट्स को मिलाकर सालार 800 करोड़ रुपए रिलीज से पहले ही कमा लेगी
- Salaar Overseas Rights 80 करोड़ रुपए है. ओवरसीज बोले तो विदेश में फिल्म दिखाने के राइट्स
- Salaar Theatrical Rights India की बात करें तो फिल्म अपने थिएट्रिकल राइट्स बेचकर 500 करोड़ रुपए कमा सकती है. 220 करोड़ रुपए में हिंदी, तमिल और कन्नडा के राइट्स के बदले मिल सकते हैं. KGF 2 की सफलता के बाद विदेशों में Prashanth Neel की फिल्मों की डिमांड बढ़ी है इसी लिए मेकर्स ने इस फिल्म के दाम बढ़ा दिए हैं.
- Salaar OTT Rights करीब 200 करोड़ रुपए में बिक सकते हैं
- Salaar Music Rights और Salaar Satellite Rights के लिए भी 100 करोड़ रुपए मिल सकते हैं
अब रिलीज से पहले ही 800 करोड़ छाप देने वाली सालार रिलीज के बाद क्या गुल खिलाएगी यह 28 सिंतबर को पता चल जाएगा। आप Rewariyasat.com में Salaar Movie Review जरूर देखिएगा