Saif Ali Khan थे 2 बच्चो के बाप, इसलिए सैफ से नफरत करते था Kareena Kapoor का परिवार, करीना ने कहा अगर सैफ से शादी नहीं हुई तो जहर खा लूंगी
Saif Ali Khan थे 2 बच्चो के बाप, इसलिए सैफ से नफरत करते था Kareena Kapoor का परिवार, करीना ने कहा अगर सैफ से शादी नहीं हुई तो जहर खा लूंगी! Saif Ali Khan was the father of 2 children, that's why Kareena Kapoor's family hated Saif, Kareena said that if she does not marry Saif, she will eat poison;
Kareena Kapoor Khan बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में एक से एक फिल्मे दी है. करीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चे में छाई हुई है. बता दे की करीना कपूर खान के साथ इस फिल्म में आमिर खान भी नजर आने वाले है. बता दे की करीना कपूर खान बॉलीवुड के नवाब खान यानि Saif Ali Khan की दूसरी पत्नी है. सैफ अली खान से शादी करने के पहले करीना कपूर खान को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
Saif Ali Khan और Kareena Kapoor Khan की जोड़ी को बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन जोड़ियों में से एक माना जाता है. एक्ट्रेस Kareena Kapoor Khan ने खुलासा करते हुए बताया की जब वो Saif Ali Khan से शादी की बता कर रही तो परिवार वालो ने और करीबी दोस्तों ने सैफ से शादी करने को साफ़ मना कर दिया.
Kareena Kapoor Khan ने बताया की सभी लोग कह रहे थे की वो 2 बच्चो के पिता है और तुम्हारा करियर ख़राब हो जायेगा. तुम्हे सैफ से शादी नहीं करनी चाहिए. सैफ 2 बच्चों के पिता हैं और साथ ही शादीशुदा भी थे. यही नहीं कपूर परिवार ने साफ़ तौर पर कहा था की अगर सैफ से शादी की तो हमें भूल जाना. एक्ट्रेस ने बताया की उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था की वो अपने प्यार को चुने या परिवार को.
Kareena Kapoor Khan ने बताया की उन्होंने परिवार और दोस्तों के कहने पर कुछ दिनों के लिए Saif Ali Khan से दूरिया भी बनाई. लेकिन कहा जाता है न की ये इश्क़ नहीं आसान सिर्फ इतना समझ लीजिये. करीना ने कहा की फिर मैंने साफ़ तौर पर परिवार वालो से कह दिया अगर मेरी सैफ से शादी नहीं हुई तो मै जहर खाकर मरना पसंद करुँगी. Saif और Kareena की मुलाकात फिल्म 'टशन' के दौरान हुई थी. एक्टर सैफ ने 2012 में करींना से शादी रचा ली थी. शादी के 10 साल बाद भी दोनों में प्यार उसी तरह महफूज है.