Saif Ali Khan अपनी पूर्व पत्नी Amrita Singh को कमरे में छोड़ भाग गए थे, अमृता को लगने वाली थी गोली, बड़ी मुश्किल से बची थी जान
Saif Ali Khan अपनी पूर्व पत्नी Amrita Singh को कमरे में छोड़ भाग गए थे, अमृता को लगने वाली थी गोली, बड़ी मुश्किल से बची थी जान! Saif Ali Khan ran away leaving his ex-wife Amrita Singh in the room, Amrita was about to be shot, survived with great difficulty;
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Saif Ali Khan फ़िल्मी दुनिया से ज्यादा खुद की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है. एक्टर सैफ अली खान ने करीना कपूर खान से शादी की है. करीना सैफ की दूसरी पत्नी है. एक्टर सैफ ने पहली शादी मशहूर एक्ट्रेस Amrita Singh से की थी. कई साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे. दोनों ने अपनी मर्जी से तलाक़ लिया था. सैफ अली खान ने अपने से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृत सिंह से 1991 में शादी कर ली थी. 13 साल साथ रहने के बाद दोनों सितारे अलग हो गए थे. सैफा और अमृता के दो बच्चे थे जिनका नाम एक्ट्रेस सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है.
हाल ही में एक्ट्रेस Sara Ali Khan ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता सैफ और माँ अमृता से जुड़ा किस्सा सुनाया था. सारा अली खान ने बताया कि सैफ ने अमृता को एक कमरे में अकेला छोड़ दिया था. जहां अमृता को लगभग गोली लगने वाली थी.
ये है पूरा किस्सा
एक्ट्रेस सारा ने बताया की पिता सैफ अली खान और माँ अमृता सिंह एक बार अपनी फैमिली फ्रेंड नीलू मर्चेंट के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। जहां उनके साथ नीलू के एक दोस्त भी थे। सैफ और अमृता ने नीलू के साथ एक प्रैंक प्लान किया। जिसमें अमृता ने नीलू को डराने के लिए अपने चेहरे पर जूतों को रंगने वाला पॉलिश लगा लिया। अमृता जैसी नीलू के कमरे में घुस रहीं थी। पीछे से सैफ ने उन्हें धक्का देकर पीछे से कमरा बंद कर दिया। नीलू और उनके दोस्त अमृता को देखकर इतना डर गए कि नीलू के दोस्त ने अमृता को मारने के लिए गन निकाल ली। इसके बाद अमृता ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।
इसी इंटरव्यू में सारा ने बताया था कि उनके दिमाग में यह किस्सा घूमता रहता है। उनका भी अपने माता पिता के साथ इसी तरह का ही प्रैंक करने का मन करता है। बता दें कि सैफ और अमृता की बेटी सारा इन दिनों बॉलीवुड में व्यस्त हैं। वहीं उनके बेटे इब्राहिम पढ़ाई में व्यस्त हैं।