S Shankar Film With Ranveer Singh: रणवीर सिंह के साथ शंकर अबतक की सबसे खतरनाक फिल्म बना रहे हैं, नाम है Vel Pari

S Shankar Ranveer Singh Vel Pari: PS1 के बाद शंकर रणवीर सिंह के साथ तमिल कलसिक नावेल Vel Pari पर फिल्म बना रहे हैं;

Update: 2022-11-09 12:03 GMT

Film Based On VelPari: तमिल फिल्म के धाकड़ डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ बड़े धांसू प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. शंकर वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने अपरचित, शिवाजी द बॉस, रोबोट, रोबोट 2.0 और दर्जनों ब्लॉक बस्टर फ़िल्में दी हैं और हर फिल्म हिट रही है. शंकर रणवीर सिंह के साथ क्लासिक तमिल नावेल वेल पारी (Vel Pari) पर आधारित फिल्म बना रहे हैं. 

पहले अपरिचित का हिंदी रीमेक बनाने वाले थे 

शंकर ने चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) के साथ 'अन्नियन' फिल्म बनाई थी, जिसे आप अपरिचित के नाम से जानते होंगे। डायरेक्टर इस फिल्म का हिंदी रीमेक रणवीर सिंह के साथ बनाना चाहते थे मगर बाद में मालूम हुआ कि भले ही 'अन्नियन' के डायरेक्टर शंकर हैं मगर फिल्म की कहानी के राइट्स तो उनके पास थे ही नहीं। कोट में मामला जाने के बाद प्रोजक्ट डिब्बा बंद हो गया. मगर शंकर ने अपना वादा नहीं तोडा और अब वेल पारी जैसी जबरजस्त एपिक वॉर ड्रामा नॉवेल पर फिल्म को फ़ाइनल कर दिया। 

शंकर और रणवीर सिंह की वेलपारी 

Shankar Ranveer Singh Velpari: वेलपारी पर शंकर रणवीर सिंह के साथ जो फिल्म बनाने जा रहे हैं वो एक ट्राइलॉजी होगी मतलब उसके तीन पार्ट होंगे। जितनी बड़ी इस फिल्म की कहानी होगी उतना ही बड़ा बजट भी होने वाला है. शंकर चाहते हैं की उनकी फिल्म बाहुबली और PS 1 से ज़्यादा ग्रैंड बने. वेलपारी पर बन रही फिल्म दोनों एक्टर और डायरेक्टर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. 

इस फिल्म की शूटिंग 2023  मिड से शुरू हो सकती है. क्योंकि यह एक बड़ी नॉवेल है इसी लिए प्री प्रोडक्शन में काफी समय लगने वाला है. फ़िलहाल शंकर कमल हसन के साथ Indian 2 और उसके बाद रामचरण और कियारा अडवाणी की RC15 को शूट करने में बिजी हैं. 


Tags:    

Similar News