RRR 2 Release Date: राजामौली ने कहा RRR पार्ट 2 का काम शुरू हो गया, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

RRR 2 Story: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने कहा है कि RRR Part 2 की कहानी लिखी जानी शुरू हो गई है;

Update: 2022-11-14 07:14 GMT

RRR 2 Ki Kahani: RRR के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया है. राजामौली ने RRR 2 को लेकर अनाउसमेंट कर दी है. फिल्म निर्देशक ने बताया है कि RRR पार्ट 2 की कहानी (RRR Part 2 Story) को लेकर काम शुरू हो गया है जिसे जल्द ही फिल्माने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जाहिर है कि RRR की काहनी से लेकर कास्टिंग और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) व रामचरण (Ram Charan) की एक्टिंग ने पूरी दुनिया को रोमाचिंत किया है. फैंस इसके बाद RRR 2 की डिमांड करने लगे हैं. और राजामौली ने अपने प्रशंषकों की विश पूरी करने की बात की है। 

RRR 2 की कहानी लिखी जा रही है 

RRR 2 Story On Going: राजामौली ने बताया कि RRR 2 की कहानी लिखने का काम शुरू कर दिया गया है. फिल्म के राइटर और राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद (V. Vijayendra Prasad) RRR 2 के अगले चैप्टर की दास्तान लिखना शुरू कर चुके हैं. जैसे ही फिल्म की कहानी पूरी होगी और राजामौली अपने बाकी प्रोजेक्ट से फुरसत होंगे वैसे ही RRR Part 2 को फिल्माना भी शुरू कर दिया जाएगा। 

  • RRR 2 Cast: RRR बिना राम चरण और जूनियर एनटीआर के हो ही नहीं सकती है. ऐसे में दोनों एक्टर्स का इस फिल्म में होना तो पक्का है 
  • RRR 2 Director: SS Rajamouli 
  • RRR Story Writer: V. Vijayendra Prasad 
  • RRR 2 Budget: N/A 
  • RRR 2 Teaser: N/A 
  • RRR 2 Trailer: N/A 

RRR 2 कब रलीज होगी 

RRR 2 Release Date: फिलहाल राजामौली अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB की शूटिंग कर रहे हैं जो महेश बाबू के साथ बन रही है. इसके बाद राजामौली कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम करने वाले हैं और इन सब प्रोजेक्ट से फ्री होने के बाद वह RRR 2 की स्क्रिप्ट में काम करना शुरू करेंगे। ऐसे में RRR रिलीज डेट 2027 तक हो सकती है. 

Similar News