Riva Arora Controversy: 12 साल की उम्र में 25 की दिखने लगी 'उरी' फिल्म वाली बच्ची 'रीवा अरोरा', माँ ने शरीर बदलाव के लिए एक्ट्रेस का किया था ऐसा हाल, लगा आरोप

Riva Arora Controversy उरी फिल्म की बच्ची (Uri Movie Girl) रीवा अरोरा (Riva Arora) मीका सिंह के एडल्ट लिरिक्स वाले गाने में दिखाई दी तो बवाल मच गया;

Update: 2022-10-23 17:30 GMT

Uri Movie Girl Name: साल 2019 में फिल्म आई थी उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike)  बच्ची थी (Uri Film Little Girl) जिसने विक्की कौशल की भांजी का रोल किया था. उस उरी वाली बच्ची का नाम रीवा अरोरा (Riva Arora) है. जब फिल्म आई थी तब Riva 8-9 साल की थी और अब रीवा अरोरा की उम्र (Riva Arora Age) 12 साल हो गई है. मगर Riva अपनी उम्र के हिसाब से ज़्यादा बड़ी दिखाई देने लगी है. और इसी बात ने एक नई कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी कर दी है. 

आरोप है कि उरी वाली बच्ची रीवा अरोरा को ऐसे प्रोजेक्ट दिए जा रहे हैं जहां उसे कम उम्र का होने के बाद भी सेक्शुअलाइज़ किया जा रहा है. 12 साल की रीवा अरोरा मीका सिंह (Mika Singh) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) जैसे सेलेब्रिटीज के साथ आइटम सांग में डांस करते दिखाई दे रही है. इस गाने में Riva Arora ने शराब का ग्लास भी लिया हुआ है. इसी बात को लेकर बहस छिड़ गई है 

Riva Arora Video 

रील्स में Riva Arora Mika Singh और Karan Kundra के साथ नाच रही हैं, वह शराब की ग्लास पकड़े हुई है. इस गाने की काहनी में रीवा एक वक़्त पर दो पुरुषों के साथ रिलेशनशिप में दिखाई गई है और दोनों को चीट भी करती है. 

जब लोगों ने Riva Arora का वीडियो देखा तो माथा ठनक गया, फैंस ने पुछा ये बच्ची जो 3 साल पहले उरी फिल्म में एक चाइल्ड एक्टर के रूप में दिखाई दी थी वो इतनी बड़ी कैसे हो गई? और वह सिर्फ 12 साल की उम्र में ऐसे प्रोजेक्ट में काम कर रही है जहां उसे सेक्शुअलाइज़ किया जा रहा है. रीवा अरोरा सिर्फ एक 12 साल की बच्ची है. ऐसे में तो पीडोफीलिया (बच्चों के प्रति आकर्षण की बीमारी) जैसे गंभीर मसलों को बढ़ावा मिलेगा। 


 रीवा अरोरा ने उम्र से बड़ा दिखने के लिए स्टेरॉयड्स लिए हैं? 

Riva Arora has taken steroids to look older: Riva Arora तो सिर्फ 12 साल की बच्ची है इस उम्र के बच्चे 5=6 वीं क्लास में होते हैं जिन्हे सेक्शुअलाइज़ शब्द का अर्थ भी मालूम नहीं होता। लेकिन इस उम्र में रिया ने मीका और कारण कुंद्रा जैसे अपनी उम्र से 4 गुना बड़े सेलेब्रिटीज़ के साथ ऐसे गाने में काम किया है जिसमे रिया डबल डेटिंग करती है. रिया की मां के ऊपर ये आरोप लग रहे हैं कि उसने रिया के शरीर में जल्दी हार्मोनल बदलाव लाने के लिए उसे स्टेरॉयड्स दिए हैं. 

ट्विटर में रिया की उम्र और उसकी शाररिक बनावट को लेकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, एक यूजर लिखता है 

'रीवा अरोड़ा के बारे में बहुत कुछ पढ़ने को मिल रहा है. मैं बिल्कुल हैरान और परेशान हूं. मैंने सुना कि उन्हें स्टेरॉयड्स दिए. साथ ही 11 साल की उम्र में उनका ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन भी करवाया है. मैंने उनकी मां के बारे में भी चेक किया. वो सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. वाह!''  

कुछ लोग रीवा अरोड़ा के मामले में NCPCR (National Commission for Protection of Child Rights) से भी संज्ञान लेने की अपील कर रहे हैं. देखते हैं इस मामले में आगे क्या होता है. 

Riva Arora Instagram 



Riva Arora Video 

रीवा अरोरा का वीडियो दखिये क्या आपको भी ये बच्ची अपनी उम्र से ज़्यादा बड़ी दिखती है? 


Tags:    

Similar News