ऋषि कपूर की खूबसूरत हीरोइन जेबा बख्तियार ने चार शादियां की हैं, लेटेस्ट तस्वीर देखकर नहीं पहचान पाए लोग लोग, बोले- ये तो हिना है

Zeba Bakhtiar: जेबा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहती थीं।;

Update: 2022-07-18 07:31 GMT

Zeba Bakhtiar: सन 1991 में रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के निर्देशन में बनी फिल्म 'हिना' में नजर आने वाली खूबसूरत हसीना जेबा बख्तियार ने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और अश्विनी भावे लीड रोल में थे, अनारकली में भी उनके अभिनय को काफी सराहा गया। बाद में जेबा का करियर बॉलीवुड में नहीं चलने के कारण वे अपने मुल्क पाकिस्तान वापस लौट गईं थीं।

जेबा बख्तियार का जन्म पाकिस्तान में हुआ था उनके पिता पेशे से वकील व एक बड़े राजनेता थे तथा उनकी माँ ब्रिटिश मूल की थीं। लेकिन वे अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेके अधिक चर्चा में रहतीं थी, हाल ही में सोशल मीडिया में उन्होंने जब अपनी लेटेस्ट तस्वीर को पोस्ट किया तो लोग पहचान ही नहीं पाए। 

चार शादियां की थी जेबा ने 

हिना के नाम से जाने जानी वाली एक्ट्रेस जेबा ने कुल चार शादियां की थीं। जिसमें उन्होंने अपनी दो शादियां भारत में की थी, पहली शादी सलमान वालियानी, दूसरी शादी जावेद जाफरी, तीसरी शादी अदनान सामी और चौथी शादी सोहेल खान लेघाड़ी से हुई है.

Tags:    

Similar News