12 साल के रिश्ते में आई दरार, Sania Mirza और Sohaib Malik हुई अलग, जानिए
12 साल के रिश्ते में आई दरार, Sania Mirza और Sohaib Malik हुई अलग! Rift in 12 years of relationship, Sania Mirza and Sohaib Malik separated;
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भारत की फेमस टेनिस स्टार है. सानिया मिर्जा की खूबसूरती बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती है. बता दे की कुछ महीने पहले सानिया मिर्जा का एक वीडियो वायरल हुआ था जो काफी ज्यादा देखा जा रहा है. बता दे की सानिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Sohaib Malik) से शादी रचाई थी. शोएब (Sohaib Malik) और सानिया (Sania Mirza) की एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. चलिए जानते है क्या है इस वीडियो में..
शोएब सुपरस्टार शाहरुख खान (SRK) के डायलॉग पर लिप्सिंग करते नज़र आ रहे हैं तो वहीं सानिया भी एक गाने की लाइन द्वारा शोएब को जवाब देती हुई नज़र आ रही हैं. शोएब मलिक कहते हैं, 'मैं तुमसे प्यार नहीं करता'. तभी सानिया कहती हैं, 'इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता.' आगे सानिया ने कहा मै तुमसे अलग होने जा रही हूँ. अब सानिया और शोएब का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
बता दे की सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक ने साल 2010 में शादी की थी. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत है.