Richest South Indian Actors: साऊथ के सबसे अमीर एक्टर्स, जिनके पास बॉलीवुड स्टार्स से ज़्यादा संपत्ति है
Top 10 Richest Actors Of South India: सबसे अमीर साऊथ इंडियन एक्टर्स की लिस्ट देख आप हैरान रह जाएंगे;
Richest Actors In South Indian Cinema: बात जब भारत के सबसे अमीर एक्टर की होती है तो पहला नाम शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) का सामने आता है. SRK की नेटवर्थ (Shahrukh Khan's Net Worth 2022 ) 715 मिलियन डॉलर है. लेकिन सिर्फ बॉलीवुड एक्टर्स के पास ही बेहिसाब दौलत नहीं है बल्कि ऐसे कई साऊथ इंडियन एक्टर्स है जिनके पास अपार संपत्ति हैं. आइये जानते हैं साऊथ इंडिया के सबसे अमीर एक्टर्स और उनकी नेटवर्थ के बारे में
साऊथ इंडिया के सबसे अमीर एक्टर्स
Richest Tollywood Stars:
नागार्जुन की संपत्ति
Nagarjuna's Net Worth: फ़िल्मी दुनिया में नागार्जुन ने अपने 35 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने तमिल, तेलगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में खूब काम किया है. नागार्जुन साऊथ सिनेमा के सबसे अमीर एक्टर हैं. और उनके पास बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से ज़्यादा पैसा है. नागार्जुन की नेट वर्थ 3000 करोड़ है
चिरंजीवी की संपत्ति
Chiranjeevi's Net Worth: चिरंजीवी को साऊथ का मेगा स्टार कहा जाता है. उन्होंने भी कई भाषाओं वाली फिल्मों में काम किया है. साऊथ के लोग रजनीकांत और कमलहसन को जितना मानते हैं उतनी की इज्जत चिरंजीवी को भी देते हैं. चिरंजीवी की नेट वर्थ 1500 करोड़ रुपए है
रजनीकांत की संपत्ति
Rajinikanth's Net Worth: दक्षिण भारत में देवताओं की तरह पूजे जाने वाले रजनीकांत की नेट वर्थ 400 करोड़ रुपए है. ऐसा इस लिए क्योंकि वह अपनी कमाई का ज़्यादातर हिस्सा दान में दे देते हैं. साऊथ में उन्हें इसी लिए पूजा जाता है.
जूनियर एनटीआर की संपत्ति
Jr NTR Net Worth: जूनियर NTR खानदानी अमीर हैं. उनका पूरा नाम जूनियर नंदमुरारी तारका रामा राव है. Jr NTR के दादा एनटीआर रामाराव आंध्र प्रदेश के CM रह चुके हैं और वह पहले बड़े एक्टर भी थे. जूनियर एनटीआर के पिता भी बड़े एक्टर हैं. जूनियर एनटीआर की नेट वर्थ 2700 करोड़ है
कमल हसन की संपत्ति
Kamal Hassan Net Worth: कमल हसन इंडियन सिनेमा के ऐसे पहले एक्टर हैं जिन्होंने 1994 में फिल्म में एक्टिंग करने के लिए एक करोड़ रुपए की फीस चार्ज की थी. कमल हसन की नेट वर्थ 700 करोड़ रुपए है
राम चरण की संपत्ति
Ram Charan Net Worth: चिरंजीवी के बेटे राम चरण को कौन नहीं जनता? हिंदी सिनेमा में राम चरण का सिक्का नहीं चला मगर साऊथ इंडिया में उनकी बहुत डिमांड है. RRR के बाद राम चरण की किस्मत बदल गई है. पवन कुमार के भतीजे राम चरण की नेट वर्थ 2800 करोड़ रुपए है
विजय थालपति की संपत्ति
Thalapathi Vijay Net Worth: साऊथ इंडिया में थालपति के नाम से प्रसिद्द विजय का अपना अलग फैन बेस है. फैंस थालपति विजय के लिए मरने मारने के लिए उतारू रहती है. थालपति विजय की नेट वर्थ 410 करोड़ रुपए है
अल्लू अर्जुन की संपत्ति
Allu Arjun Net Worth: अल्लू अर्जुन साऊथ इंडिया के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. पुष्पा के बाद तो अल्लू ने 100 करोड़ रुपए चार्ज करना शुरू कर दिया है. अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ 350 करोड़ रुपए है
प्रभास की संपत्ति
Prabhas Net Worth: प्रभास का पूरा नाम उप्पलपति वेंकटेश सूर्यनारायण प्रभास राजु है. लेकिन वह बाहुबली से ही फेमस हुए हैं इसी लिए उनकी सम्पत्ति में ग्रोथ हाल में शुरू हुआ है. प्रभास की नेट वर्थ 200 करोड़ रुपए है. हालांकि उन्होंने आदिपुरुष के लिए 125 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं
महेश बाबू की संपत्ति
Mahesh Babu Net Worth: महेश बाबू साऊथ के सबसे हैंडसम एक्टर माने जाते हैं. महेश बाबू अपनी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं. उनकी पूरी फैमिली एक्टर, डायरेक्टर है. महेश बाबू की नेट वर्थ 350 करोड़ से अधिक है