धाकड़ में लिटिल कंगना बनी 'रीवा की मायरा', रोचक है बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहुंचने की कहानी

Child Artist Myra Rajpal: हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की बॉलीवुड फिल्म Dhaakad में रीवा की बेटी मायरा राजपाल लिटिल कंगना के रूप में नजर आई हैं.;

Update: 2022-05-21 06:19 GMT

Child Artist Myra Rajpal in Dhaakad : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बॉलीवुड फिल्म धाकड़ (Dhaakad) शुक्रवार 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में रीवा की बेटी मायरा राजपाल भी नजर आई हैं. एक्शन से भरपूर धाकड़ फिल्म में मायरा राजपाल (Myra Rajpal) ने कंगना के बचपन (Little Kangana Ranaut) का किरदार प्ले किया है. उन्होंने स्कूल में खेलने से लेकर मां-बाप से जुड़ी यादों का सीन दिया है. इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्‍या दत्‍ता भी हैं.

रनवे 34 में भी नजर आई थीं

इसके पहले रीवा की बेटी मायरा राजपाल 29 अप्रैल को रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 में भी नजर आई हैं. Runway 34 में मायरा ने अजय देवगन की बेटी का रोल निभा चुकी हैं. बॉलीवुड से पहले मायरा को कोरियाई कार कंपनी किआ ने अपने विज्ञापन के जरिए इंडिया से लेकर यूरोप तक पहचान दिलाई. इसके बाद मायानगरी में रीवा की बेटी ने धाक जमा ली.

रीवा की बेटी हैं मायरा राजपाल

मायरा राजपाल (Myra Rajpal) की उम्र महज 9 साल है, जो रीवा की दवा व्यापारी जय राजपाल की बेटी हैं. इतनी कम उम्र में इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिसको लेकर विंध्य में चर्चा का विषय है कारण है कि चाइल्ड एक्ट्रेस मायरा राजपाल (Child Actress Myra Rajpal) जल्द ही तापसी पन्नू, रकुल प्रीत सिंह, बमन ईरानी जैसे मशहूर कलाकारों के साथ बड़े परदे पर नजर आएंगी.

एक वेब सीरिज में भी अभिनय

चाइल्ड आर्टिस्ट मायरा राजपाल (Child Artist Myra Rajpal) एक वेब सीरिज में भी अभिनय कर रही हैं. लेकिन, इसके नाम का खुलासा नहीं किया है. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि व्यवसायिक अनुबंध के चलते ऐसा कर रही हैं. लेकिन, सीरिज ओटीटी पर आने के बाद सब कुछ सामने रहेगा.

इस तरह पहुंची मायानगरी

मायरा राजपाल को लेकर बताया जाता है कि वो मूल रूप से रीवा की रहने वाली हैं. पांच साल पहले उनकी मां इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए मायानगरी यानि मुंबई शिफ्ट हुई थी. इसी दौरान विज्ञापन की दुनिया से जुड़े व्यक्ति संपर्क में आए और मायरा को लेकर उन्होंने आफर किया जिसके बाद मायरा विज्ञापन की दुनिया से होते होते बालीवुड तक पहुंच चुकी हैं.

5 साल की उम्र से अभिनय

रीवा की मायरा 5 साल की उम्र से अभिनय कर रही हैं. लेकिन, उन्होंने इसकी शुरूआत विज्ञापन से किया था. करीब दो सौ से ज्यादा ब्रांड के विज्ञापन के लिए काम कर चुकी हैं. जिसमें डिजिटल प्रिंट व टीवी के व्यवसायिक विज्ञापन शामिल हैं.

इंस्टाग्राम में भी जलवा

मायरा का जलवा परदे या विज्ञापन तक ही सीमित नहीं है. अन्य कलाकारों की तरह रीवा की मायरा राजपाल सोशल मीडिया में भी जलवा बिखेर रहें हैं. इस बाल कलाकार के इंस्टाग्राम में 27 हजार से अधिक फॉलोवर हो चुके हैं. मायरा इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव भी रहती हैं. बॉलीवुड के दिग्गज हस्तियों के साथ फोटो और अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

Tags:    

Similar News