Rasik Dave Death: किडनी फेल होने से एक्टर रसिक दवे का निधन

Rasik Dave Death: दो वर्षों से डायलिसिस से पीड़ित थे एक्टर रसिक दवे।;

Update: 2022-07-30 07:25 GMT

Rasik Dave Death: रसिक दवे (Rasik Dave) कई टीवी सीरियल्स में दिख चुके हैं तथा 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', बलिका वधु की फेम एक्ट्रेस केतकी देव (Ketki Dave) के पति थे, रसिक देव की मौत की वजह किडनी की खराबी थी तथा वे दो वर्षों से डायलिसिस से पीड़ित थे. रसिक देव को इंडस्ट्री में लोग रसिक भाई के नाम से बुलाया करते थे। उन्होंने 1988 में आई बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की महाभारत सीरियल में नन्द बाबा का रोल अदा किया था।  

रसिक दवे की मृत्यु शुक्रवार को रात 8 बजे हुई थी। वे 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। वे अपने पीछे पत्नी केतकी दवे, बेटा अभिषेक और बेटी रिद्धि को छोड़कर गए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1982 में गुजराती फिल्म 'पुत्र वधु' से की थी। इसके अलावा उन्होंने 'संस्कार-धरोहर अपनों की, सीआईडी, कृष्णा जैसे शो में भी काम किया है। 

नच बलिये का हिस्सा थे 

रसिक ने अपनी पत्नी केतकी के साथ 2006 में नच बलिये में हिस्सा लिया था।  तथा उसके बाद में वे केतकी के साथ मिलकर गुजराती नाटक कम्पनी चलाते थे। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं।  

Tags:    

Similar News