Bigg Boss 15: राखी ने शो में शमिता शेट्टी की खिंचाई की , एक्ट्रेस ने गुस्से में आकर ये किया
राखी सावंत बिग बॉस के घर की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी की नक़ल उतारकर उड़ाया मजाक।;
Bigg Boss 15: बिग बॉस (Bigg Boss) के शो में इस हफ्ते राखी सावंत (Rakhi Sawant) शमिता शेट्टी में काफी मनमुटाव हो गया। जिसके चलते शो के दौरान वह एक दूसरे के साथ तू-तू मैं-मैं करते हुए दिखाई दी। इसे लेकर सलमान खान ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को शो में टारगेट किया। इसी दौरान राखी सावंत के व्यवहार से एक बार फिर अभिनेत्री शमिता शेट्टी नाराज हो गई और वे शो के होस्ट यानी सलमान खान के सामने ही रोना शुरू कर दिया। इनका वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो गया है। शो के रविवार के एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। जिसमें राखी सावंत बिग बॉस के घर की कंटेस्टेंट (Contestant) शमिता शेट्टी की नक़ल उतारती हुई नजर आ रही है।
शो रविवार एपिसोड में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें राखी सावंत शमिता शेट्टी की नक़ल उतारती हुई शो में दिखाई दे रही है। इनकी एक्टिंग को देखकर सलमान खान (Salman Khan) अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं, जिससे शमिता थोड़ा अपमानित महसूस करती है, और शो के दौरान ही उठ कर जाने लगती है।
प्रोमो (Promo) को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे सलमान, शमिता शेट्टी के घरवालों द्वारा पूछे गए सवाल करते हैं। वही शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं कि शमिता यह सवाल अन्य कंटेस्टेंट (Contestant) के द्वारा पूछा गया है कि जब शमिता अपना हाथ उठाती है, तो उस दौरान दर्द वाला रिएक्शन देती है। इस पर शमिता ने जवाब देते हुए कहा की 'लेकिन मैं हेयर कैसे ब्लो ड्राई करती हूं'
शो में राखी, शमिता की खिंचाई करते हुए। इनकी नक़ल उतारती हैं और शमिता का जमकर मजाक उड़ाती हैं। बाद में राखी खुद हंस पड़ती है, और उनकी इस शरारत पर सलमान खान भी हंसने लग जाते हैं। यह सब वाक्या देखकर शमिता नाराज (Angry) हो जाती है। उनका कहना था कि 'राखी को मेरी चोट का मजाक उड़ाने को लेकर मैं बिल्कुल भी एप्रिशिएट नहीं कर सकती '
शमिता को गुस्से में देख कर शो के होस्ट सलमान खान उनसे कहते हैं कि 'शमिता ये महज मजाक था' लेकिन शमिता उनके ऐसा कहने के बावजूद अपने आंसुओं को रोक नहीं पाती है ,और शो के बीच में ही उठकर आगे बढ़ जाती है और खुद को बकायदा बाथरूम में लॉक कर देती है ।येसब देखकर घरवाले हैरत में पड़ जाते हैं। अब यह देखना बाकी है कि शमिता के अचानक से उठ कर चले जाने पर सलमान का आगे एपिसोड में क्या रिएक्शन रहेगा।