Raju Srivastava Latest Update Live: अभी-अभी आई ताजी खबर, जाने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से जुड़ा हर अपडेट
Raju Srivastava Health Live: राजू श्रीवास्तव के सेहत से जुडी अभी-अभी लेटेस्ट खबर सामने आई है.;
Raju Srivastava Health Live, Raju Srivastava Latest Update Live, Raju Srivastava Latest News: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) 10 अगस्त की सुबह से अस्पताल में भर्ती है. तब से लगातार उनके फैंस और परिवार के लोग उनकी सेहत के लिए दुआ मांग रहे है. बता दे की एक्टर लगभग 17 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. राजू की सेहत को लेकर तरह-तरह की अफवाह भी फैलाई जाती है. जिससे परिवार वाले परेशान हो जाते है. अभी हाल ही में उनके होश में आने का अपडेट सामने आया था. जिसे एक फ़र्ज़ी खबर माना गया.
Raju Srivastava Health से जुडी खबर अभी-अभी सामने आई है. जिसमे बताया गया है की एक्टर राजू श्रीवास्तव की सेहत में हल्का सा सुधार देखा गया है. फ़िलहाल अभी वो वेंटिलेटर में ही है.
Raju Srivastava Health Today News सोशल मीडिया में राजू को लेकर फ़ैल रही तरह-तरह की अफवाहों को लेकर राजू के परिवार ने 20 से ज्यादा पेजो के ऊपर एक्शन कराया है. बता दे की परिवार वालो ने मुंबई साइबर सेल पर शिकायत दर्ज कराई है. राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर चल रही अफवाहों पर राजू के परिवार ने फैंस से अपील की है कि कॉमेडियन के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान नहीं दो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फैन्स सिर्फ एम्स या फिर राजू श्रीवास्तव के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ही भरोसा करें।
वायरल खबर में बताया जा रहा है की राजू श्रीवास्तव को कुछ समय के लिए होश आया था. और उन्होंने कोमा में होने के चलते अपने शरीर को मूव किया था. खैर हमारा पोर्टल इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से वेंटिलेटर में है. ऐसे में डॉक्टर्स ने कहा की राजू श्रीवास्तव की हालत में जब अच्छे से सुधार देखा जायेगा. तभी राजू को वैंटिलेटर से हटाया जायेगा.