Raju Srivastava Latest News: बिना परमिशन राजू श्रीवास्तव के ICU रूम में घुसा एक शख्स, जानिए फिर आगे क्या हुआ?
Raju Shrivastav health condition: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ रिपोर्ट आज हम आपको बताने जा रहे है.;
Raju Srivastava Latest News, Raju Srivastava Health Update, Raju Srivastava Health News: 10 अगस्त की सुबह से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है. बता दे की डॉक्टर 100 प्रतिशत देकर रात-दिन उनका इलाज़ कर रहे है. वही फैंस भी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे है. डॉक्टर ने हाल ही में राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट जारी किया है. बता दे की डॉक्टर्स की टीम ने बताया की कॉमेडियन के शरीर में मूवमेंट पहले से बेहतर है. बीपी नॉर्मल है और ऑक्सीजन सप्लाई को भी 10 प्रतिशत तक कम किया गया है.
राजू के लिए फैन ने की हदे पार
बताया जा रहा है की दिल्ली के एम्स के दूसरे फ्लोर के आईसीयू में राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से एडमिट हैं. बताया जा रहा है की 2 दिन पहले एक युवक ने बेहद ही गिरी हरकत कर दी थी. जानकारी के मुताबिक युवक राजू श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने के लिए सीधे आईसीयू में घुस गया था. बताया जाता है युवक की इस बचकानी हरकत के चलते सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है.
बताया जा रहा है की राजू श्रीवास्तव को ठीक करने के लिए दिल्ली एम्स की बेस्ट डॉक्टर्स टीम का ऐलान किया गया था. कॉमेडियन की न्यूरोलॉजी के बेस्ट डॉक्टर्स देखभाल कर रहे है. राजू से जुडी हर पल की मानीटरिंग की जा रही है. बताया जा रहा है की राजू की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.
राजू के ठीक होने के लिए दुआ उनके परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे और दोस्त कर रहे है. कई जगह राजू के लिए महामृत्युंजय यज्ञ भी हो रहा है. सिंगर सोनू निगम भी राजू को देखने के लिए दिल्ली के एम्स पहुंचे थे. वही सभी को उम्मीद है कि राजू जल्द ठीक होकर लौटेंगे.