Pushpa 2 Shooting Pics: पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू हो गई, सेट से Allu Arjun की फोटो आई है, फीस और बजट भी मालूम हो गया

Pushpa 2 Shooting Pics: पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन कितनी फीस ले रहे हैं सच-सच पता चल गया;

Update: 2022-10-30 09:29 GMT

Pushpa 2 Shooting Video: आखिरकार पुष्पा 2 यानी पुष्पा द रूल (Pushpa The Rule) की शूटिंग स्टार्ट हो गई. Pushpa 2 के सेट से कुछ तस्वीरें आई हैं जिसमे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) दिखाई दे रहे हैं. फैंस को पुष्पा 2 रिलीज डेट का बेसब्री से इंतज़ार है लेकिन इसे रिलीज होने में थोड़ा सब्र तो करना पड़ेगा। 

पुष्पा 2 शूटिंग पिक्स में एक्टर अल्लू अर्जुन फिल्म के DOP मिरोस्लाव क्यूबा ब्रोज़ेक (Miroslaw Kuba Brozek) के साथ दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे DOP अल्लू अर्जुन को एक सीन का शॉट समझा रहे हैं. इस फोटो को Adopted Son Of Kerala नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और लिखा है Pushpa The Rule- Sky Is The Limit. 

पुष्पा 2 की शूटिंग 

पुष्पा 2 की शूटिंग 1 सितम्बर से शुरू होनी शेड्यूल हुई थी मगर मेकर्स ने एक महीने का ब्रेक लेने का निर्णय लिया था. जिसके बाद अब जाकर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की फीस को लेकर जो अफवाह उडी थी वो भी क्लियर हो गई है. 

अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के लिए कितनी फीस ले रहे 

Allu Arjun Pushpa 2 Fee: रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को 125 करोड़ रुपए की फीस ऑफर हुई है. पहले ऐसा दावा किया जा रहा था कि अल्लू ने पुष्पा 2 के लिए 100 करोड़ की डिमांड की है. 

पुष्पा 2 का बजट 

Pushpa 2 Budget: वैसे तो पुष्पा को मेकर्स ने साऊथ इंडिया को टारगेट करते हुए बनाया था. मगर इस फिल्म को पैन इंडिया में सराहा गया. जिसके बाद अब पुष्पा द रूल को पैन इंडिया को टारगेट करते हुए बनाया जा रहा है और इस फिल्म का बजट 350-400 करोड़ होना बताया गया है. 

Tags:    

Similar News