Pushpa 2 Release Date: पुष्पा 2 रिलीज डेट पता चल गई! तारीख नोट कर लो
Pushpa 2 Release Date/Pushpa The Rule Release Date: पुष्पा 2 कब रिलीज होगी? ये सवाल पूछने वाले लोगों को अब राहत मिल जाएगी;
Pushpa 2 Release Date: पुष्पा 2 कब रिलीज होगी, पुष्पा 2 रिलीज डेट, पुष्पा द रूल रिलीज डेट, When Will Pushpa 2 Release, Pushpa 2 Release Date, Pushpa The Rule Release Date जैसे तमाम सवाल लोग Google बाबा से पूछ रहे हैं. गूगलवा भी ना लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का काम कर रहा है. जब कोई पूछता है कि 'क्या पुष्पा 2023 में रिलीज होगी? ('Will Pushpa release in 2023) तो Google इसकी रिलीज डेट 2022 बताता है. लेकिन अब आपको ऐसे सवाल करने की जरूरत नहीं है. क्योंकी पुष्पा 2 रिलीज डेट क्लियर हो गई है.
पुष्पा 2 कब रिलीज होगी
Pushpa 2 Kab Release hogi: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 रिलीज डेट को लेकर कई लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं. कोई कहता है Pushpa The Rule 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी तो कोई कहता है 26 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। अब अल्लू अर्जुन के फैंस भी करें तो क्या करें? भोली-भाली पब्लिक कुछ भी मान लेती है.
क्या पुष्पा 2 2023 दिसंबर में रिलीज होगी?
Will Pushpa release in December 2023: मेकर्स का भी यही सोचना था कि पुष्पा 2 को उसी दिन रिलीज किया जाए जिस दिन पुष्पा द राइज़ रिलीज हुई थी. शूटिंग भी समय से शुरू हो गई थी लेकिन मई के लास्ट तक शूटिंग रुक गई और कहा जा रहा है कि अबतक वापस से शूटिंग स्टार्ट नहीं हो पाई है. बहरहाल दिसंबर को आने में 6 महीने बाकी है. मेकर्स चाहें तो इसी साल पुष्पा को रिलीज भी कर सकते हैं. लेकिन ऐसा हो पाना थोड़ा मुश्किल है.
पुष्पा 2 की असली रिलीज डेट
Pushpa 2 Real Release: सुनने में आया है कि मेकर्स अल्लू अर्जुन के जन्म दिन के दिन पुष्पा रिलीज कर सकते हैं. अल्लू अर्जुन का हैप्पी बर्थडे 8 अप्रैल को पड़ता है. एक बार फिल्म के मेकर्स ने कहा भी था कि वो पुष्पा 2 को मकर संक्राति त्यौहार के दिन रिलीज कर सकते हैं. जो 7 अप्रैल 2024 को पड़ेगी। बहरहाल पुष्पा 2 की रिलीज डेट को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.