Priyanka Chopra Fitness Mantra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जैसा कर्वी फिगर चाहिए तो फॉलो करें ये वर्कआउट और डाइट प्लान

Priyanka Chopra Fitness Mantra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जैसा कर्वी फिगर चाहिए तो फॉलो करें ये वर्कआउट और डाइट प्लान! If you want a curvy figure like Desi Girl Priyanka Chopra, then follow this workout and diet plan;

Update: 2022-06-02 09:40 GMT

Priyanka Chopra Fitness Mantra: बॉलीवुड में देशी गर्ल्स के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. आज एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बना हुआ है. Priyanka Chopra अपने फैशन सेंस, ग्लैमरस लुक और स्टनिंग फिगर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अगर आप भी प्रियंका चोपड़ा के जैसे कर्वी फिगर चाहते है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिसे खुद एक्ट्रेस फॉलो करती है. 

Priyanka Chopra Workout

और एक्ट्रेस की तरह प्रियंका जिम नहीं जाती है. बल्कि घर में ही रहकर वो अच्छी डाइट और वर्कआउट से अपना फिगर मेंटेन कर लेती हैं. प्रियंका हर दो घंटे में नारियल पानी पीती हैं. वहीं उन्हें चॉकलेट और केक बेहद पसंद है. 

Priyanka Chopra Diet Plan: प्रियंका विटामिन और प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए अपनी डाइट में हरी सब्जियों और मौसमी फलों को डाइट में शामिल जरूर करती हैं.

नाश्ताः प्रियंका चोपड़ा नाश्ते में दो अंडे की सफेदी या फिर एक गिलास स्किम्ड मिल्क लेना पसंद करती हैं

लंचः दोपहर को प्रियंका 2 रोटी, दाल, सब्जि और सलाद खाती हैं

स्नैक्सः शाम के वक्त जब भी प्रियंका को भूख लगती है तब वो अंकुरित सलाद और सैंडविच खाना पसंद करती हैं

डिनरः रात के खाने में प्रियंका सूप, ग्रील्ड चिकन या फिश खाना पसंद करती हैं

Tags:    

Similar News