Priyanka Chopra Diamond Ring: प्रियंका चोपड़ा को हीरे की अंगूठी देने के लिए Nick Jonas ने बेच दी थी अपनी प्रॉपर्टी, रिंग की कीमत जान आप हो जायेंगे बेहोश

Priyanka Chopra Diamond Ring: प्रियंका चोपड़ा को हीरे की अंगूठी देने के लिए Nick Jonas ने बेच दी थी अपनी प्रॉपर्टी, रिंग की कीमत जान आप हो जायेंगे बेहोश! Nick Jonas sold his property to give a diamond ring to Priyanka Chopra, you will faint knowing the price of the ring;

Update: 2022-06-02 12:48 GMT

Priyanka Chopra Diamond Ring: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस की शादी को चार साल हो चुके हैं। 2 दिसंबर 2018 को दोनों ने उदयपुर में शादी की थी। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी भी दोनों की तरह बेहद खूबसूरत रही है। दोनों की पहली मुलाकात (Priyanka Chopra Nick Jonas love story) साल 2016 में हुई। दो साल डेट करने के बाद प्रियंका-निक ( (Priyanka Chopra Nick Jonas) ने 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। निक और प्रियंका की जोड़ी और PDA दुनिया में छाए रहते हैं. दोनों की शादी भारत में हुई लेकिन इसे इंटरनेशनल मीडिया ने खूब कवर किया. वहीं अब प्रियंका ने हॉलीवुड मीडिया से खास बातचीत के दौरान अपनी सबसे प्यारी और महंगी चीज के बारे में बताया.

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि निक जोनास ने उन्हें बेशकीमती सगाई की अंगूठी दी है. ये अंगूठी उनके लिए सबसे प्यारी और सबसे महंगी चीज है. प्रियंका ने कहा, "मैं अगर ऐसा नहीं कहूंगी तो निक मुझे मार देंगे, लेकिन मैं अपनी ज्वैलरी पीस के मामले में बहुत ही सेंटीमेंटल हूं. मेरी सगाई की अंगूठी मुझे बीते दिनों की याद दिलाती है.



आपको बता दें कि जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सगाई हुई थी तो उस दौरान उनकी अंगूठी की खूब चर्चा हुई थी. हर कोई उनकी सगाई की अंगूठी देखते ही रह गया था. रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका चोपड़ा के लिए सगाई की रिंग खरीदने के लिए निक जोनस को अपना एक स्टोर तक बेचना पड़ गया था. निक जोनस द्वारा प्रियंका चोपड़ा को गिफ्ट की गई उस अंगूठी की कीमत लगभग 2 लाख डॉलर थी.

Tags:    

Similar News