Prithviraj Trailer Review: ट्रेलर देखकर लगता है की राउडी राठौर पृथ्वीराज सिंह चौहान बनने की कोशिश कर रहा है
Prithviraj Trailer Review: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है;
Prithviraj Trailer Review: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर सोमवार को यूट्यूब में आउट हो चुका है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता है कि महान सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान का रोल राउडी राठौर कर रहा है. सीधा सीधा बोले तो अक्षय कुमार को इस रोल में देखकर लग ही नहीं रहा है कि उन्होंने अपने कैरेक्टर के साथ न्याय किया है. ऐसा लगता है जैसे अक्षय कुमार राउडी राठौर बनकर पृथ्वीराज सिंह चौहान होने की एक्टिंग कर रहे हैं.
फिल्म में पृथ्वीराज सिंह चौहान की पत्नी का रोल कर रहीं मानुषी छिल्लर के लुक्स और अदाकारी को देखकर लगता है कि हां ये कोई रानी ही है, लेकिन महासम्राट पृथ्वीराज की रानी है ऐसा नहीं लगता। फिल्म में संजय दत्त का रोल काफी अहम है और उनका जितना भी सीन दिखाई दिया है उसे देखकर यह तो पता चल जाता है कि संजय दत्त ने इस रोल के लिए काम किया है. बाकि अली फ़ज़ल, सोनू सूद का रोल भी ट्रेलर में अच्छे से समझ में नहीं आ रहा है.
ट्रेलर में दिक्कत क्या है
पृथ्वीराज ट्रेलर में सबसे बड़ी दिक्कत खुद अक्षय कुमार हैं, जो इस रोल में बिलकुल भी फिट नहीं बैठ रहे हैं. ऐसा हम नहीं पब्लिक बोल रही है. टीजर में भी यही हुआ था. लोगों ने अक्षय की एक्टिंग को देखकर कहा था कि पृथ्वीराज की एक्टिंग करने वाले अक्षय कुमार कहीं से भी पृथ्वीराज सिंह चौहान नज़र नहीं आ रहे हैं. सो ट्रेलर देखकर लोगों का माथा और भी ज़्यादा ठनक गया.
न तो अक्षय कुमार का लुक सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान से मेल खा रहा है और न ही उनकी आवाज किसी सम्राट की तरह लग रही है. ऐसा लगता है जैसे डायरेक्टर ने अक्षय कुमार को पृथ्वीराज सिंह चौहान के कॉस्ट्यूम में राउडी राठौर का रोल प्ले करने के लिए कहा है. मजा नहीं आ रहा है.
इतनी बुराई क्यों हो रही है
चाहे बाजीराव मस्तानी हो या फिर पद्मावत यह दोनों हिस्टोरिक फिल्मे हैं. पद्मावत में रणवीर सिंह ने खिलजी का जो रोल किया है उसकी छाप अभी तक लोगों के जहन में है, ठीक वैसे ही शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह का जो रोल किया वो देखकर लगता था की हां भाई ये असली राजस्थानी महाराजा है, क्योंकि उनके बोलने, चलने, लड़ने का तरीका राजाओं की तरह था. वहीं बाजिराव मस्तानी में रणवीर सिंह ने बाजीराव पेशवा का जो रोल किया वो भी यह दर्शाता था कि यह किसी पराक्रमी योद्धा का रोल है. लेकिन पृथ्वीराज में अक्षय कुमार को देखकर लगता है कि उन्होंने इस रोल के लिए कोई तैयारी नहीं की.
फिल्म में विलन मुहम्मद गौरी है जिसका रोल मानव विज ने किया है, जो की एक अच्छे एक्टर है. इस रोल में वो भी वो मुग़ल आक्रांता वाली फीलिंग नहीं दे पा रहे हैं.
देखा जाए तो पृथ्वीराज फिल्म को बाजीराव-मस्तानी और पद्मावत से कम्पेयर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह अर्जुन कपूर की पानीपथ फिल्म के स्तर की है. जिसकी कहानी तो अच्छी है लेकिन इसमें काम करने वाले एक्टर अपने रोल को सही तरीके से निभा नहीं पाए हैं.
बहुत बुराई हो गई, एकदम रोस्ट ही मचा दिए हैं अब फिल्म के बारे में कुछ जान लेते हैं
कब रिलीज होगी पृथ्वीराज
- Prithviraj Release Date: पृथ्वीराज फिल्म की रिलीज डेट 3 जून 2022 है
- Prithviraj Budget: 300 करोड़ रुपए है, जो फिल्म के लेवल से कई गुना ज़्यादा है
- Prithviraj Director: चंद्र प्रकाश द्विवेदी
3 जून को फिल्म आ रही है, क्योंकि यह भारत के महान सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान पर आधारित फिल्म है इस लिए लोग इसे देखने के लिए जाएंगे, फिल्म में VFX अच्छे हैं, एक्शन अच्छा है, कहानी में लव स्टोरी ज़्यादा घुसेड़ दी गई है लेकिन चलता है पर कास्ट केरेक्टर्स के हिसाब से फिट नहीं बैठ रही है. अब फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हिट होती है या फ्लॉप।