Prabhas Angry On Om Raut: आदिपुरुष के खराब VFX से प्रभास नाराज! ओम राउत से कहा- मेरे कमरे में चलो

Prabhas Angry On Om Raut Video: दावा किया जा रहा है कि प्रभास को इससे पहले इतने गुस्से में कभी नहीं देखा गया;

Update: 2022-10-04 13:34 GMT

Prabhas Angry On Om Raut: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीजर आया और पब्लिक निराश हो गई. जनता से लेकर नेताओं को भी आदिपुरुष के VFX और कॉस्ट्यूम से परेशानी होने लगी. इस बीच Prabhas का एक वीडियो सामने आया जिसमे वह काफी गुस्से में नज़र आ रहे हैं और फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) को सख्ती के साथ कहते नज़र  रहे हैं कि ''Om... You Are Coming To My Room. मतलब ओम तुम मेरे कमरे में आ रहे हो. 

प्रभास का ओम राउत से इस तरह बात करने का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि ये Angry Prabhas Video ठीक Adipurush Teaser लॉन्च के बाद का है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का टीजर देखने के बाद खुद प्रभास को CGI पसंद नहीं आया है. और लोग अब Prabhas Angry On Om Raut Video को लेकर भी मीम्स बनाने लगे हैं. 

Prabhas Scolding Om Raut Video 

Angry Prabhas Video 

Prabhas Angry On Adipurush Director 

एमपी के गृहमंत्री ने भी आदिपुरष में हनुमान जी के किरदार को लेकर सवाल उठाए हैं और कानूनी एक्शन लेने की बात कही है. पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें 

क्या आदिपुरुष का CGI अजय देवगन की कंपनी NY VFXwaala ने की है? जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News