Poonam Pandey जल्द बनने वाली हैं माँ? एक्ट्रेस ने खोला राज
Poonam Pandey जल्द बनने वाली हैं माँ? एक्ट्रेस ने खोला राज! Poonam Pandey is going to be a mother soon? The actress opened the secret;
बॉलीवुड की बोल्ड बाला पूनम पांडे (Poonam Pandey) के प्रेग्नेंट होने की खबर फिर सामने आ रही है. एक्ट्रेस की इससे पहले लॉकडाउन भी खबर फैली थी की एक्ट्रेस बच्चे को जन्म देने वाली हैं. पूनम पांडे के फैंस इस खबर को पढ़कर खुश हैं वही पूजा ने इस खबर को फेक बताया है. पूनम पांडे ने खुद मीडिया से बात करते हुए बताया है कि 'जबरदस्ती प्रेग्नेंट मत बनाओ..।'
बताया जाता है क पूनम पांडे और पति सैम बॉम्बे के बीच पिछले साल अनबन की खबरें सामने आई थीं। अदाकारा पूनम पांडे ने पति सैम के खिलाफ गोवा में मारपीट का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद सैम को जेल हो गई थी। सैम थोड़े समय के बाद जमानत पर वापस आए और दोनों में सुलह हो गई। खैर अब दोनों के बीच सब सही है या नहीं इसकी खबर हमारे पास नहीं है.
एक्ट्रेस अभी हाल ही में कंगना के लाइव शो 'लॉक अप' में नजर आई थी. खैर पूनम पांडे इस शो से बाहर हो गई थी लेकिन एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया था.