Pooja Bhatt: सीट बेल्ट से जुड़े नए नियम पर पूजा भट्ट ने कसा तंज- बोलीं सड़कों का मेंटेनेंस भी जरुरी
Pooja Bhatt On New Seat Belt Rule: हाल ही में एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सीट बेल्ट से जुड़े नए ट्रैफिक नियम पर तंज कसते हुए ट्वीट किया जो की वायरल हो रहा है।;
Pooja Bhatt On New Seat Belt Rule : पिछले दिनों टाटा एंड संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की रोड एक्सीडेंट में मौत (Cyrus Mistri Death In Road Accident) के बाद देशभर में सीट बेल्ट लगाने और एयर बैग के लिए नए नियम लाये जा रहें हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने भी कार में बैठे सभी व्यक्तियों को सीट बेल्ट को लेकर आदेश दिया है। जिसमें सभी को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा (Seat Belt New Rule)। नियम का उल्लंघन करने पर चालान काटा जायेगा। हर कोई इस फैसले की तारीफ कर रहा है वहीं कुछ लोग हैं जो की सवाल भी कर रहें हैं। हाइवे से जुड़े केंद्र के नए फैसले पर हाल ही में फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Actress Pooja Bhatt ) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्ववीट (Tweet ) किया जो की काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
पूजा भट्ट ने ट्वीट में कहा- सभी सीट-बेल्ट और एयर बैग की बात करते हैं। महत्वपूर्ण? हाँ! लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है गड्ढों और क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करना है। हमारी सड़कों, हाईवे, फ्रीवे के निर्माण के लिए घटिया सामग्री का उपयोग करने वाले को कब अपराधी माना जाएगा। साथ ही उन सड़कों का मेंटेनेंस करना जो एक बार बनती हैं और उनका धूमधाम से उद्घाटन किया जाता है।
पूजा भट्ट की टिप्पणी के बाद कई लोगों ने ट्वीट कर उनका समर्थन करते नजर आएं हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें खरी-खोटी भी सुना रहें हैं। एक यूजर ने उन्हें रिप्लाई देते हुए कहा -मैडम , आप कभी हाइवे पर चले भी हो या सिर्फ़ आकाश में ही उड़ते रहते हो क्यूँकि अगर चले होते तो ये ट्वीट ना करते । if there is one authority which has done a magnificent job in the last 5-6 years , it's the NHAI .