Ponniyin Selvan 2 Release Date: PS1 के साथ ही शूट हुई थी PS2! पोन्नियिन सेल्वन 2 रिलीज होने वाली है
When Will Ponniyin Selvan 2 Release: पोन्नियिन सेल्वन 2 की रिलीज डेट (PS2 Release Date) तय करने के लिए मेकर्स मंथन कर रहे हैं;
पोन्नियिन सेल्वन 2 रिलीज डेट: बॉक्सऑफिस में बड़ी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देने वाली 500 करोड़ की PS1 फिल्म यानी पोन्नियिन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) का अगला पार्ट Ponniyin Selvan 2, (पोन्नियिन सेल्वन 2) जल्द रिलीज होने वाला है. मेकर्स ने बताय है कि PS 1 और PS 2 की शूटिंग एक ही साथ शुरू और खत्म हुई थी. यानी PS 2 फिल्म बनकर तैयार है और इसे सिर्फ रिलीज करने का इंतज़ार है.
Ponniyin Selvan 2 Release Date: तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए PS 2 को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि Ponniyin Selvan 1 और Ponniyin Selvan 2 की शूटिंग एक ही समय में पूरी हुई है. और फिल्म के मेकर्स फिल्म के अगले पार्ट को जल्द रिलीज करने वाले हैं.
Ponniyin Selvan 1 Total Collection:
PS1 Day 8 Collection: PS 1 US में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. फिल्म में सिर्फ अमेरिका में अबतक 45 करोड़ रपे का बिज़नेस कर लिया है. बता दें कि अमेरिका में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म Robot 2.0 है. वहीं UK में भी PS 1 ने 14 करोड़ रुपए कमा लिए हैं
Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Till Now: भारत में PS 1 ने अबतक 200 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है. इस फिल्म में तमिलनाडु में RRR, KGF 2 और Beast जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
Ponniyin Selvan 1 World Wide Collection: पीएस 1 ने अबतक 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
पोन्नियिन सेल्वन 2 कब रिलीज होगी
When Will Ponniyin Selvan 2 Release: तरण आदर्श ने बताया कि पोन्नियिन सेल्वन के निर्माता अब #PS2 के पोस्ट-प्रोडक्शन शेड्यूल का मूल्यांकन कर रहे हैं, आगे जाकर, #PS1 की डिजिटल और सैटेलाइट रिलीज़ से फैंटेसी को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जो बदले में #PS2 के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगी उन्होंने कहा कि PS 2 की रिलीज अगले साल 2023 की गर्मी में हो सकती है. यानी सिर्फ 4-5 महीने बाद PS 2 रिलीज हो जाएगी