शाहरुख की बेटी सुहाना खान के ऊपर भड़के लोग, कहा- यही दिक्कत है एक फिल्म क्या मिल गई मैडम का एटीट्यूड शुरू

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Shahrukh Khan) जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है.;

Update: 2022-06-22 17:40 GMT

बॉलीवुड के सुपरस्टार यानि किंग खान की बेटी जल्द ही अपनी पहली फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) में नजर आने वाली है. इस फिल्म में बड़े सितारों के स्टार किड्स नजर आने वाले है. रात सुहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया जिसमें बॉलिवुड में एंट्री की बात पर सुहाना के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल दिख रही है. 

सुहाना खान इस वीडियो में अपनी कार से उतरती हैं और जैसे ही सामने पापाराजियों को देखती हैं कि वह पलट जाती हैं। इसपर पीछे से पापाराजो उनसे कहते दिख रहे हैं- सुहाना जी रुकिए, अभी तो आपकी मूवी आ रही है मैडम जी, अभी क्या टेंशन है। मैडम जी, हमारा चेहरा भी याद करके रखिए, डेली मिलेंगे।' यह सुनकर सुहाना के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और कैमरे के सामने पोज़ दिए बिना वहां से निकल जाती हैं। इस वीडियो पर फैन्स सुहाना ही नहीं बल्कि पापाराजो के लिए भी खूब कॉमेंट कर रहे हैं.



एक यूजर ने लिखा, 'इतना गंदा इग्नोर'. एक और यूजर ने लिखा- 'एटिट्यूड क्वीन और कुछ नहीं.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट में लिखा- 'पहली फिल्म नहीं आई और इतना एटिट्यूड, 1 मिनट भी बात नहीं की

Tags:    

Similar News