Vicky Kaushal के माता-पिता के बारे में लोग कर रहे ऐसी बाते, जानिए!
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के बाद उनके परिवार के सदस्य और बाकी मेहमान राजस्थान से अब अपने घरों में रुकसत होने लगे हैं।;
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के बाद उनके परिवार के सदस्य और बाकी मेहमान राजस्थान से अब अपने घरों में रुकसत होने लगे हैं। वहीं विक्की कौशल के माता पिता वीना और श्याम कौशल भी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। शाम के दौरान विक्की के माता पिता मुंबई आने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पपाराजियों ने उनकी मौजूदगी को कैमरे में दर्ज कर लिया।
जयपुर एयरपोर्ट पर शाम कौशल और वीना कौशल से पपाराजियों और पत्रकारों ने विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर सवालों के पुल बांध दिए । इस पर पिता शाम कौशल ने हाथ जोड़कर कहा 'भगवान की कृपा से…' सोशल मीडिया पर विक्की कौशल के माता पिता की फोटो और वीडियो को देखकर फैंस उनकी सादगी से मंत्रमुग्ध हो गए और दोनों के लिए तारीफ के पुल बांधने लगे.
विक्की कौशल की माता-पिता की तारीफ में एक फैंस ने लिखा कि ये तो हमारे मित्र माता-पिता की तरह है। वही दूसरे ने लिखा' इतनी सादगी पसंद लोग' वही किसी ने लिखा 'बहुत सीधे-साधे लोग' इस तरह से कईयों ने अपने अपने विचार रखें। किसी ने कहा' कितने सिंपल है 'वही बकियो का कहना था कि 'इनमें कोई दिखावा नहीं 'यहां से इन पर किए गए कमेंट पर गौर फरमाए.
असल में, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के फंक्शन तीन दिन तक चलते रहे। दोनों की शादी में सिर्फ 120 मेहमान की मेहमान नवाजी की गई।