Pawan Singh Monalisa Viral Video: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने मोनालिसा की कर दी हालत ख़राब, 18 साल से कम उम्र के लोग न देखे वीडियो
Pawan Singh Monalisa Viral Video: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने मोनालिसा को रजाई के अंदर लेजाकर कर दी हालत ख़राब, 18 साल से कम उम्र के लोग न देखे वीडियो! Bhojpuri actor Pawan Singh made Monalisa's condition worse by taking Monalisa inside the quilt, people below 18 years of age should not watch the video;
देशभर में इन दिनों सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री की ही बात चल रही है. बता दे की पिछले एक महीने से भोजपुरी सितारों को तेजी से गूगल में सर्च किया जा रहा है. कुछ महीने पहले Bhojpuri Singer Shilpi Raj का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे एक्ट्रेस एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही थी. खैर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद शिल्पी राज ने वीडियो में न होने की बात कही. उन्होंने कहा की ये कोई और लड़की है मै नहीं हूँ. शिल्पी राज के बाद तेजी से अब कई वीडियो को सर्च किया जा रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और भोजपुरी एक्टर Pawan Singh का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. मोनालिसा और पवन सिंह के इस गाने का नाम 'मुआई दिहला राजा जी'है.
'मुआई दिहला राजा जी' गाने को 2014 में रिलीज किया गया था. बता दे की इस गाने में एक्ट्रेस मोनालिसा और पवन सिंह बिस्तर पर रजाई के अंदर रोमांस करते नजर आ रहे है. साल 2014 में टी-सीरिज के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया था. इस वीडियो ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
मोनालिसा को एक हॉट एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. Monalisa बिग बॉस (Bigg Boss) में नजर आ चुकी है.