पठान फिल्म का 'बेशरम रंग' गाना चोरी का है? असली गाना यहां सुन लीजिये

Besharam Rang Is Copy Of Which Song: आरोप लग रहे हैं कि लिरिक्स चुराने के बाद बेशरम रंग की धुन कॉपी की गई है;

Update: 2022-12-13 09:42 GMT

Is the tune of Besharam Rang stolen: शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) का पहला गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) एक दिन पहले लॉन्च हुआ. दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) और Shahrukh Khan की केमेस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया लेकिन कुछ ही देर बाद पता चला कि बेशरम गाने की लिरिक्स और धुन बड़ी बेशर्मी से चोरी कर ली गई हैं. 

बेशरम रंग गाना चोरी का है? 

Is Besharam Song Copied: लोगों का कहना है कि बेशरम रंग गाने की लिरिक्स मशहूर कवाली 'हमे तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने' से चोरी किया गया है. और इस तरह अव्वल दर्जे की कवाली को बड़ी बेशर्मी के साथ बेशरम रंग बना दिया गया है. जो अच्छी बात नहीं है. इतना ही नहीं ये भी आरोप लगे हैं कि बेशरम रंग गाने की धुन यानी कम्पोजिशन भी चोरी की गई है. 

Besharam Rang Composition Is Copied: बेशरम रंग का म्यूसिक कम्पोज करने वाले विशाल-शेखर हैं. इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. कहा गया है कि बेशरम रंग की बीट यानी धुन को फ्रेंच म्यूजिशियन Jain के गाने Makeba से कॉपी किया गया है. मतलब हूबहू कॉपी नहीं किया  थोड़ी-बहुत अपनी कलाकारी शामिल कर दी गई है. जिससे किसी को धुन चुराने की खबर न लगे. 

लोग अब इसके लिए विशाल शेखर से लेकर यशराज और शाहरुख़ खान से लेकर दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं. 




ये है वो गाना जिससे बेशरम रंग की धुन चुराई गई 

Full View


Tags:    

Similar News