Pathaan And War Connection: शाहरुख़ की पठान और ऋतिक की वॉर के बीच तगड़ा कनेक्शन है

War And Pathaan Connection In Hindi: वॉर और पठान के बीच क्या कनेक्शन है? आपको यहीं सब मालूम हो जाएगा;

Update: 2022-11-03 07:42 GMT

Connection Between War And Pathaan: शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का टीजर रिलीज हो गया और फिल्म का एक्शन देखकर SRK के फैंस बावले हो गए. अगले साल सीरीज होने वाली पठान यशराज प्रोडक्शन हॉउस की Spy Universe का हिस्सा है. यानी Pathaan और War आपस में एक जगह जाकर जुड़ती हुई दिखाई देंगी। शाहरुख़ की पठान और ऋतिक की वॉर के बीच तगड़ा कनेक्शन होने वाला है. और ये भी हो सकता है कि War और Pathaan के बीच Tiger की भी एंट्री हो जाए. यानी एक फ्रेम में Hrithik Roshan, Shahrukh Khan और Salman Khan नज़र आ सकते हैं. कैसे? आओ बताएं 

वॉर और पठान का कनेक्शन 

War & Pathaan Connection: वॉर फिल्म के एक सीन की बात करें तो फिल्म में कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) कबीर (ऋतिक) से पूछते हैं कि खालिद (टाइगर) पर भरोसा क्यों नहीं है? इसके जवाब में कबीर कहता है कि खालिद क पिता अब्दुल रहमानी एक गद्दार था जिसने उसपर गोली चलाई थी, मैं बच गया लेकिन मेरा दोस्त, मेरा पार्टनर नहीं बचा जो मेरे और रहमानी के बीच खड़ा था. 

फैंस का कहना है कि कबीर जिस दोस्त के मरने की बात कह रहा है असल में वोही पठान है. क्योंकि जब पठान का टीजर शुरू होता है तो लोगों को लगता है कि पठान 3 साल पहले मर चुका है, लेकिन वो ज़िंदा है. और जेल में कैद है. 

क्योंकि दोनों फ़िल्में यश राज प्रोडक्शन हॉउस की हैं जिसने पहले ही अपना Spy Universe बनाने की बात कही थी. दोनों फिल्मों के डायरेक्टर भी एक ही है. 

ऋतिक ने पठान का टीजर शेयर किया 

कबीर और पठान दोस्त हैं ये बात तब और पक्की हो गई जब ऋतिक रोशन ने पठान का टीजर शेयर किया, फैंस को ऐसा लग रहा है कि पठान फिल्म की एंडिंग में कबीर और पठान को एक साथ दिखाया जाएगा। 

टाइगर और पठान का कनेक्शन 

Tiger And Pathaan Connection: वॉर, टाइगर और पठान तीनों यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. काफी पहले से यह  कयास लगाए जा रहे हैं कि पठान में सलमान खान और टायगर 3 में शाहरुख़ खान नज़र आने वाले हैं. तीनों फिल्म में ऋतिक, सलमान और शाहरुख़ एक सीक्रेट सर्विस एजेंसी के एजेंट ही हैं. 

Tags:    

Similar News