देओल परिवार में एक तरफ गूँजी शादी की शहनाइयाँ वही दूसरी तरफ टूटा दुखो का पहाड़, सनी-बॉबी और हेमा मालिनी का रो-रोकर बुरा हाल
धर्मेंद देओल आज बॉलीवुड ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है.;
धर्मेंद देओल आज बॉलीवुड ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है. धर्मेंद्र एक्टिंग के मत्थे आज एक अलग पहचान बना चुके है. आपको बता दे कि सनी देओल की एक्टिंग से जुड़ी एक ख़बर आई है. इसी के चलते वर्तमान समय में पूरे देश भर में सनी देओल के ही चर्चे है. वही हाल ही में सनी देओल के घर में शादी को लेकर ख़ुशी मनाई जा रही थी. वही दूसरी तरफ देओल परिवार के ऊपर दुखो का पहाड़ भी टूट गया है.
धर्मेंद्र की नातिन यानी की धर्मेंद्र की छोटी बेटी अजीत देओल की की बेटी निकिता है. जिसकी शादी की शहनाइयाँ बज चुकी हैं आपको बता दे कि ये शादी 31 जनवरी को पूरा हो चुका है. बता दे कि ये शादी एक डेस्टिनेशन वेडिंग है. इस शादी की तस्वीरें अभय देओल समय-समय पर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे जिसके कारण से इस देओल परिवार में ही रही इस शादी का पता चला है.
फिर टूटा दुखो का पहाड़
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल पिछले काफी दिनों से अपनी निजी जिंदगी में उथल- पुथल के चलते सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों उनके और भरत तख्तानी के अलग होने की खबरें आई थीं. तब दोनों में से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा है कि ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं. सोशल मीडिया पर भी दावा किया जा रहा था कि ईशा और भरत तख्तानी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों लंबे समय से किसी इवेंट में भी साथ दिखाई नहीं दिए थे, जबकि कपल पहले अक्सर साथ-साथ नजर आता था. ईशा देओल और पति भरत तख्तानी ने तलाक की घोषणा की है. एक संयुक्त बयान में कपल ने कहा कि अलगाव सौहार्दपूर्ण है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बयान में कहा है, ‘हमने आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है. जीवन में इस बदलाव के बावजूद, हमारे लिए दोनों बच्चों का हित और कल्याण ही सबसे अहम है और रहेगा. हमारी निजता का सम्मान किया जाए.’