OMG! Janhvi Kapoor ने कर ली सीक्रेट शादी, तस्वीरें हुई वायरल

OMG! Janhvi Kapoor ने कर ली सीक्रेट शादी, तस्वीरें हुई वायरल! Janhvi Kapoor got her married secret, pictures went viral;

facebook
Update: 2022-05-12 04:35 GMT
OMG! Janhvi Kapoor ने कर ली सीक्रेट शादी, तस्वीरें हुई वायरल
  • whatsapp icon

Janhvi Kapoor बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. अक्सर जाह्नवी सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरो को लेकर छाई रहती है. कम समय में जाह्नवी कई युवा वर्ग के दिलो में राज कर रही है. एक्ट्रेस खूबसूरत होने के साथ-साथ दयालु भी है. कई मौके पर उन्हें गरीबो की मदद करते देखा गया है. हाल ही में एक्ट्रेस एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमे वो वेडिंग के कपड़ो में नजर आ रही है. चलिए जानते है पूरा माजरा..

Janhvi Kapoor ने आने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें वायरल की है. जिसमे उनकी खूबसूरती किसी अप्सरा से कम नहीं है. वायरल तस्वीर में एक्ट्रेस दुल्हन बनी नजर आ रही है. दुल्हन के जोड़े में जाह्नवी को देख उनके फैंस को रहा नहीं जा रहा. उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए फैंस कयास लगा रहे हैं कि, जानवी कपूर ने सीक्रेट शादी कर ली है. 



Janhvi Kapoor को लेकर खबर रही है की वो इन दिनों राजस्थान में है. साथ ही एक एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा जाह्नवी ने वायरल किया है. बता दे की जाह्नवी ने कोई सीक्रेट शादी नहीं की है. बल्कि ये लहंगा एक मैगजीन के फोटो शूट के लिए पहना है. 


Tags:    

Similar News