OMG 2 Review: अक्षय नहीं... फिल्म की कहानी ही असली हीरो, जो एक संदेश देती है... लेकिन गदर-2 बिगाड़ सकती है खेल

OMG 2 Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 आज 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने एक बार फिर जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है.;

Update: 2023-08-11 05:56 GMT

OMG 2 Review

OMG 2 Review & Rating in Hindi: आज बॉलीवुड के लिए बड़ा दिन है. आज के दिन यानि 11 अगस्त को हिंदी सिनेमा की दो बड़ी फ़िल्में गदर 2 और OMG 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. दोनों ही फिल्मों से इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीद है. OMG 2 अक्षय के लिए बेहद जरुरी फिल्म है, क्योंकि उनकी पिछली कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. तो आइये जानते हैं ओएमजी 2 के रेव्यू और रेटिंग..

2012 में बॉक्स ऑफिस में हिट हुई ओएमजी (ओह माइ गॉड) की सीक्वल OMG-2 आज 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामि गौतम जैसे दमदार किरदार हैं। फिल्म रिलीज के पहले से कांट्रोवर्सी से घिरी हुई है। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को देखकर निकालने वाले दर्शकों ने फिल्म को लेकर पॉज़िटिव रिस्पोंस दिया है। (Gadar 2 Review in Hindi)

Live Updates
2023-08-11 06:03 GMT

OMG 2 की कहानी सेक्स एजुकेशन से जुडी है. अक्षय कुमार शिवदूत का किरदार निभा रहें हैं, लेकिन फिल्म की जान उसकी कहानी है. पंकज त्रिपाठी ने अपने एक्टिंग के दम पर फिल्म में जबरदस्त तड़का लगाया है. फिल्म समाज को स्कूलों में सेक्स एजुकेशन जरुरी करने का सन्देश दे रही है. 

2023-08-11 06:01 GMT

OMG 2 Full Movie Download Link Leak Online: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म OMG 2 रिलीज होते ही ऑनलाइन प्लेटफार्म में लीक हो गई है. जिसके चलते मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है. कमाई पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है. 

2023-08-11 05:58 GMT

OMG 2 के माउथ रेव्यू अच्छे होने के बाद भी फिल्म की कमाई में GADAR 2 के चलते बुरा असर देखने को मिल सकता है। ट्रेड एक्स्पर्ट्स के अनुसार फिल्म 10 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है।

2023-08-11 05:57 GMT

फिल्म देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि फिल्म में अक्षय का कुछ खास और बड़ा रोल नहीं है, बावजूद इसके OMG 2 अक्षय कुमार के कैरियर की डूबती नैया को पार लगा पाने में कुछ जीवनदान जरूर दे सकती है। पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की जबर्दस्त एक्टिंग देखने को मिली है। वहीं सपोर्टिंग रोल में अरुण गोविल ने भी अच्छा काम किया है। 

Tags:    

Similar News