OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी! पहले फिल्म का रिव्यू होगा, ताकि Adipurush जैसी गलती दोहरा न जाए
OMG 2 got banned by the censor board: OMG 2 टीजर में दो सीन्स को लेकर विवाद उठ रहा है, सेंसर बोर्ड इस बार कोई गलती नहीं करना चाहता;
OMG 2 Censor Board: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म OMG 2 टीजर लॉन्च होने के साथ ही विवादों में घिर गई है. ऐसे में फिल्मों को थिएट्रिकल रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देने वाली सरकारी संस्था CBFC (Central Board of Film Certification) ने OMG 2 की रिलीज पर फ़िलहाल के लिए रोक लगा दी है. सेंसर बोर्ड ने कहा है कि वह पहले OMG 2 का रिव्यू करेगी और उसके बाद सब कुछ सही रहा तो फिल्म को रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देगी।
गौरतलब है कि Adipurush ने देश सहित विदेशों में रहने वाले हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुंचाई है. आदिपुरुष जैसी वाहियात फिल्म को रिलीज के लिए सर्टिफिकेट कैसे मिल गया इसे लेकर CBFC पर भी सवाल उठाए गए थे. ऐसे में धर्म से जुडी दूसरी फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड सतर्क हो गया है. CBFC अब Adipurush जैसी गलती को दोहराना नहीं चाहता है.
OMG 2 Teaser Controversy
10 जुलाई को OMG 2 का टीजर रिलीज हुआ, फिल्म का बहिष्कार करने के लिए बैठे लोगों को Boycott OMG 2 के लिए मेकर्स की गलती मिल गई. टीजर में शिव का रोल कर रहे अक्षय कुमार को ट्रेन की पटरी के बगल में बैठकर रेलवे की पाइपलाइन से रुद्राभिषेक करते दिखाया गया. जिसका लोगों ने विरोध किया। इसके बाद अक्षय कुमार के गंगा नदी में मुंह से पानी बाहर निकालते हुए सीन पर भी विवाद खड़ा हो गया. लोगों ने कहा- अक्षय कुमार गंगा नदी में थूंक रहे हैं.
ज्ञात हो की OMG में भगवान शिव का दूध से होने वाले अभिषेक को गलत बताया गया था. जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया था. कही इस फिल्म में भी मेकर्स ने बेतुका ज्ञान ना दिया हो जिससे पब्लिक नाराज हो जाए. इसी लिए सेंसर बोर्ड ने OMG 2 का रिव्यू करने का फैसला लिया है. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.