Brahmastra में सिर्फ SRK ही नहीं इन स्टार्स का भी रहेगा कैमियो

SRK Brahmastra: इतना तो पक्का है कि अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में किंग ऑफ़ बॉलीवुड मतलब शाहरुख़ खान का इम्पोर्टेन्ट रोल है;

Update: 2022-07-20 14:15 GMT

Other Actors Cameo in Brahmastra: डायरेक्टर अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इसी के साथ फिल्म को लेकर गॉस्पिस और गेसिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। कोई ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर देख बावला हो गया है तो किसी को यह मार्वल से चुराया हुआ कांसेप्ट लग रहा है. ऐसी चर्चा है कि ब्रह्मास्त्र में किंग ऑफ़ बॉलीवुड मतलब शाहरुख़ खान का भी जरूरी रोल है लेकिन फिल्म में उनका सिर्फ 15 मिनट का सीन है. लेकिन सिर्फ शाहरुख़ खान ही बस नहीं है जो ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे बल्कि 4 एक्टर/एक्ट्रेस और हैं जिनका इस फिल्म में कैमियो है. 

शाहरुख़ खान के अलावा ब्रह्मास्त्र में और किन एक्टर्स का कैमियो है 

Which other actors have a cameo in Brahmastra: लोगों को लगता है कि ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मोनी रॉय के लीड रोल के बाद सिर्फ शाहरुख़ खान का ही कैमियो है जबकि ऐसा नहीं है. बॉलीवुड रिपोर्ट्स की माने तो ब्रह्मास्त्र में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और वरुण धवन का भी छोटा सा रोल है. इन सभी एक्टर्स के पास भी अपनी-अपनी शक्तियां होगीं जो रणबीर कपूर यानी शिवा की मदद करेगीं। 

ब्रह्मास्त्र कब रिलीज होगी 

Brahmastra Release Date: रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट 9 सितम्बर 2022 तय की गई है. बॉलीवुड को Astraverse की ब्रह्मास्त्र से काफी उम्मीदें हैं. और फैंस को इस फिल्म का काफी सालों से इंज़ार है जो जल्द पूरा होने वाला है 

वैसे ब्रह्मास्त्र एक ट्राइलॉजी है जिसके पहले पार्ट का नाम Brahmastra Shiva है शिवा का कैरेक्टर रणबीर कपूर निभा रहे हैं हो सकता है कि इसके दूसरे पार्ट में किसी नए सुपरहीरो की एंट्री हो और दूसरा सुपरहीरो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख़ खान ही हों. ब्रह्मास्त्र फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें 

ब्रह्मास्त्र कमाई और पॉपुलैरिटी के मामले में राजामौली की बाहुबली और RRR का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, इसके पीछे 4 बड़े कारण हैं क्योंकि ब्रह्मास्त्र को ग्लोबल लेवल में प्रमोट करने के लिए..... आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News