National Cinema Day: 16 सितम्बर के दिन कोई भी फिल्म देखने जाना तो टिकट के सिर्फ 75 रुपए देना

National Cinema Day: 16 सितम्बर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस यानी National Cinema Day मनाया जा रहा है और इस खास दिन भारत में रिलीज होने वाली हर फिल्म की टिकट का पैसा मात्र 75 रुपए लगेगा;

Update: 2022-09-03 08:25 GMT

National Cinema Day 2022: 16 सिम्बर की तारिख याद कर लो, लिख लो, क्योंकि इस दिन राष्ट्रीय सिनेमा दिवस बोले तो National Cinema Day होने वाला . और इस दिन आप फिल्म देखने PVR में जाएं या फिर Carnival Cinema hall में टिकट का पैसा सिर्फ 75 रुपए ही लगेगा। मतलब कोई भी पिक्चर देखो, बॉलीवुड, हॉलीवुड, कॉलीवुड, भोजपुरी, मराठी, कन्नड़, मलयालम कुछ भी देखने जाओ मात्र 75 रुपए में. 

National Cinema Day नाम का नया चलन शुरू हुआ है, अबतक ये दिन नहीं मनाया जाता था, मगर जब कोरोना पेंडेमिक के कारण दो साल तक थिएटर बंद होने के बाद दोबारा शुरू हुए तो उसी का जश्न मानाने के लिए राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मानाने का एलान किया गया. National Cinema Day पहली बार मनाया जा रहा है. और इसे मानाने का तरीका तो बड़ा मस्त है. 

नेशनल सिनेमा डे 2022 

National Cinema Day 2022: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दिन देशभर के 4000 थिएटर्स जिसमे PVR, INOX, Cinepolis जैसे पॉपुलर सिनेमा चैन शामिल हैं. यहां टिकट की कीमत सिर्फ एक दिन के लिए 75 रुपए कर दी जाएगी। मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने यह ऑफर एलान किया है. ओसिएशन का कहना है कि फिल्म देखने वालों को थैंक यु बोलने के लिए हम 16 सितम्बर को ऐसा करने वाले हैं. 

हो सकता है कि आपके शहर के सिनेमाहॉल की बुकिंग में 16 सितम्बर की डेट के दिन पुरानी वाली टिकट की ही कीमत दिखाई जा रही हो, लेकिन फ़िक्र करने की बात नहीं है। कोई भी थिएटर हो वहां 16 तारिख के दिन किसी भी सीट के टिकट का पैसा मात्र 75 रुपए ही लगेगा। 

अरे रुको ये भी देख लो 

16 सितंबर को कौन सी फिल्म देखने जाओगे? सितम्बर में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट देख लो, इधर क्लिक कर दो दोस्त 

Tags:    

Similar News