Nandamuri Taraka Ratna Death In Hindi: Jr NTR को लेकर आई बड़ी खबर, भाई ने कह दिया दुनिया को अलविदा, घर में टूटा दुखों का पहाड़

Nandamuri Taraka Ratna Passed Away In Hindi: RRR फिल्म में धमाल मचाने वाले जूनियर एनटीआर (Jr NTR) आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है.;

Update: 2023-02-19 07:20 GMT

Nandamuri Taraka Ratna Death In Hindi, Nandamuri Taraka Ratna Passed Away In Hindi, Nandamuri Taraka Ratna No More, Nandamuri Taraka Ratna passes away: RRR फिल्म में धमाल मचाने वाले जूनियर एनटीआर (Jr NTR) आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है. आपको बता दे की अभी हाल ही में एक्टर के घर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनके चचेरे भाई नंदामुरी तरक रत्न का निधन (Nandamuri Taraka Ratna Death) 18 फ़रवरी 2023 को हो गया है. बताया जाता है की करीब 20 दिन से एक्टर मौत और जिंदगी से लड़ रहे थे. कोमा में रहने के 20 दिन बाद उन्होंने कल आखिरी साँस ली थी.



बताते चले की नंदामुरी तेलुगू एक्टर और टीडीपी के नेता रहे हैं. उनके चले जाने से इंड्रस्ट्री खुद को अनाथ महसूस कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक तारक (Nandamuri Taraka Ratna Death News In Hindi) को हार्ट अटैक आया था. वो अपने चचेरे भाई नारा लोकेश की रैली में शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्हें अटैक आया था.

नंदमूरि तारक रत्न ने कई फिल्मों में काम किया था। उनके निधन पर कई कलाकारों ने दुख जताया है। वहीं, फैंस को गहरा सदमा लगा है। वे उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि भी दे रहे है। 



Tags:    

Similar News