एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान के लिए कहा; ऐसी फ़िल्में क्यों बनाते हैं की बाद में माफ़ी मांगनी पड़ती है
Narottam Mishra On Aamir: रिलीज होने से पहले विवादों में घिरी अमीर खान की फ़िल्म।
MP Bhopal News: Laal Singh Chaddha रिलीज होने से पहले ही आमिर खान की फ़िल्म का विवाद शुरू हो गया है। इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया हैं। जिसमें उन्होने कहा है कि आमिर खान (Aamir Khan) सहित फिल्म को तैयार करने वाले निर्माता-निर्देशकों को फिल्म निर्माण के समय ध्यान रखना चाहिए।
गृहमंत्री ने इस तरह की कही बात
गृहमंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्त्ता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने जारी अपने बयान में कहा कि अमीर खान सहित कुछ फिल्मी कलाकर, निर्माता-निर्देशक धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट कर फिल्म बनाते है, फ़िल्म बन जाने के बाद फिर माफी मांगते हैं।
Narottam Mishra On Amir Khan:
न बने ऐसी स्थित
गृहमंत्री ने कहा कि आमिर खान और निर्माता-निर्देशक इस बात का ध्यान रखें कि उन्हे माफी न मांगनी पड़े। ज्ञात हो कि फ़िल्म लाल सिंह चढ्ढा (Laal Singh Chaddha) रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर्व पर रिलीज हो रही है तो वहीं इस फिल्म में आमिर खान के होने से देश भर में इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है।