Movies In June 2023: जून में रिलीज होने वाली फ़िल्में
Upcoming Movies In June 2023: जून में रिलीज होने वाली अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट;
Movies In June 2023: जून के महीने में दो जून की रोटी मिले ना मिले लेकिन पॉपकॉर्न की व्यवस्था जरूर कर लीजिये क्योंकी इस महीने एक से एक गजब की पिक्चर रिलीज होने वाली हैं. बोले तो जून का महीना फुल टू झक्कास होने वाला है. Hollywood से लेकर Bollywood तक बमफाड़ फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. अब बिना टाइम खोटी किए सीधा पॉइंट में आते हैं और देखते हैं Upcoming Movies June 2023 List
जून में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फ़िल्में
Bollywood Movies June 2023
Bloody Daddy
शाहिद कपूर स्टारर और अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित खून-खराबे से भरपूर एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लडी डैडी 9 जून को रिलीज होने वाली है. लेकिन यह फिल्म थिएटर में नहीं OTT में रिलीज हो रही है. आप Bloody Daddy को Jio Cinema में देख सकते हैं.
Adipurush
जिस फिल्म का इंतजार आप सालों से कर रहे थे वो आदिपुरुष फाइनली 16 जून को रिलीज होने जा रही है. Adipurush 70 देशों में रिलीज हो रही है.
Maidaan
अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान 23 जून को रिलीज होने जा रही है
Satyaprem Ki Katha
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्य प्रेम की कथा 29 जून को रिलीज होगी।
जून में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फ़िल्में
Hollywood Movies In June 2023
Transformers: Rise of the Beasts
9 जून को Transformers: Rise of the Beasts थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है
Extraction 2
अपने गॉड ऑफ़ थंडर यानी THOR का रोल करने वाले क्रिस हेम्सवर्थ की Extraction 2 16 जून को रिलीज हो रही है.
The Flash
DC ने पहली बार अपने सुपर हीरो Flash की अलग से फिल्म बनाई है जो 16 जून को रिलीज हो रही है. लेकिन इसी दिन Adipurush भी रिलीज हो रही है.
Indiana Jones 5
Indiana Jones 5 30 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है. थिएटर में जाकर देखने वाली फिल्म है