Movies In July 2023: जुलाई में रिलीज होने वालीं फ़िल्में

Upcoming Movies In July 2023: जून में आदिपुरुष ने निराश किया लेकिन जुलाई में फूल एंटरटेनमेंट होगा;

Update: 2023-06-29 13:30 GMT

Bollywood Hollywood Movies In July 2023: जुलाई के महीने में छाता जरूर खरीद लीजिये क्योंकी इस महीने एंटरटेनमेंट की बारिश होने वाली है. कहने का मतलब है कि एक से एक धांसू फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. बोले तो जून का महीना फुल टू झक्कास होने वाला है. Hollywood से लेकर Bollywood तक बमफाड़ फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. अब बिना टाइम खोटी किए सीधा पॉइंट में आते हैं और देखते हैं Upcoming Movies July 2023 List

जुलाई में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फ़िल्में

Bollywood Movies June 2023

72 Hoorain 

Full View

संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित और आमिर बशीर-पवन मल्होत्रा की फिल्म 72 हूरें इसी महीने की 7 तारीख को रिलीज होने जा रही है. ये एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन गंभीर सन्देश देती है. 

Ajmer 92 

Full View

पुष्पेंद्र सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म अजमेर 92 14 जुलाई को रिलीज होगी। यह फिल्म 1992 के अजमेर रेप केस पर आधारित है. अजमेर रेप कांड के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Bawal 

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित बवाल 21 जुलाई को रिलीज होगी 

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani

Full View

रणवीर सिंह, आलिया भट्ट स्टारर और करण जौहर द्वारा निर्देशित Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani 27 जुलाई को रिलीज होगी। 

जुलाई में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फ़िल्में

Hollywood Movies June 2023 

Insidious: The Red Door 

Full View

हॉलीवुड की सबसे भुतही फिल्म सीरीज कही जाने वाली द इंसिडियस का पांचवा पार्ट Insidious: The Red Door 7 जुलाई को रिलीज होगा 

Mission Impossible: Dead Reckoning 1 

Full View

12 जुलाई को Tom Cruise की Mission Impossible: Dead Reckoning 1 रिलीज होने जा रही है. 

Oppenheimer 

Full View

Christopher Nolan की अगली फिल्म Oppenheimer 21 जुलाई को रिलीज हो रही है. यह फिल्म परमाणु बम की खोज करने वाले वैज्ञानिक JR Oppenheimer पर बेस्ड है.



Tags:    

Similar News