Movie Clash In October: दिवाली के मौके पर तीन बड़ी फिल्मों का होगा क्लैश!
Film Releasing On Diwali 2022: ब्लैक एडम के बाद रामसेतु और फिर थैंक गॉड रिलीज होगी;
Movie Clash In October: दिवाली में इस बार डबल नहीं ट्रिपल धमाका होने वाला है. क्योंकि इसी मौके पर एक के बाद एक बड़ी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. इस बार हिंदी सिनेमा का मुकाबला साऊथ सिनेमा से नहीं बल्कि दिवाली के आसपास Hollywood Vs Bollywood होने वाला है. एक तरफ़ हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्लैक एडम (Black Adam) होगी तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) और इन दोनों के बीच में अजय देवगन की थैंक गॉड (Thank God) भी रिलीज होगी।
दिवाली में रिलीज होने वाली फ़िल्में
Movies Releasing On Diwali 2022: Black Adam, Thank God और Ram Setu एक ही दिन तो नहीं मगर एक के पीछे एक रिलीज होने वाली हैं. एक तरफ दुनिया के सबसे बड़े प्रोडक्शन हॉउस में से एक DC की फिल्म होगी तो दूसरी तरफ देश में सबसे ज़्यादा हिट देने वाली कंपनी Lyca की फिल्म राम सेतु। असल में जंग Black Adam Vs Ram Setu की ही होनी है. अजय देवगन की थैंक गॉड तो बस इन दोनों मेगा बजट फिल्मों के बीच पिस कर रह जाएगी। वैसे भी हिन्दू देवता चित्रगुप्त का अपमान करने के लिए #BoycottThankGod अबतक ट्रेंड हो रहा है.
Upcoming Movies In Diwali 2022:
Black Adam Release Date In India:
DC की एंटी सुपर हीरो फिल्म ब्लैक एडम में सुपर स्टार Dwayne Johnson Aka The Rock लीड रोल में हैं. इस फिल्म में Black Adam Vs Superman हो सकता है. इस फिल्म का बजट 1.6 बिलियन डॉलर है. और यह 21 अक्टूबर के दिन रिलीज होने वाली है
Ram Setu Release Date:
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म राम सेतु दिवाली के थी एक दिन बाद 25 अक्टूबर के दिन सिनेमाहाल में रिलीज होगी, जहां उसका सामना ब्लैक एडम से होगा
Thank God Release Date:
Ram Setu के साथ थैंक गॉड का क्लैश होगा, 25 अक्टूबर को थैंक गॉड भी रिलीज होगी। अब ब्लैक एडम और रामसेतु के भंवर में Thank God का क्या होगा यह खुद गॉड जानें