Movie Based On Dadua Dacoit: तिग्मांशु धूलिया ददुआ डकैत पर फिल्म बना रहे! कौन था ददुआ डकैत
Dadua Dacoit Movie: डायेक्टर Tigmanshu Dhulia पहले ददुआ डकैत फिल्म इरफ़ान खान के साथ बनाना चाहते थे;
Film On Dadua Dacoit Tigmanshu Dhulia: पान सींग तोमर जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) अब यूपी बांदा के खूंखार डकैत 'ददुआ' पर फिल्म बनाने वाले हैं. वैसे ददुआ डकैत पर फिल्म बनाने के लिए वह 5 साल से मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इरफ़ान खान की मौत के बाद Dadua Dacoit Movie के प्रोडक्शन को रोक दिया गया था. क्योंकि इस फिल्म में भी डायरेक्टर Irrfan Khan को ही कास्ट करना चाहते थे.
ददुआ डकैत पर बन रही फिल्म
Movie Based On Dadua Dacoit: अब ददुआ डकैत मूवी में अरशद वारसी (Arshad Warsi) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) मेन रोल करेंगे। काफी वक़्त से डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ''ददुआ डकैत फिल्म' को लेकर काम कर रहे थे. अब जाकर उनका प्रोजेक्ट कामियाब होता नज़र आ रहा है. ददुआ डकैत पर बन रही इस फिल्म का नाम 'YASH' (यश) होगा।
ददुआ डकैत की यश फिल्म
Yash Movie Based On Dadua Dacoit: वैसे ददुआ डकैत पर बन रही फिल्म का नाम ददुआ होता तो ज़्यादा इम्पैक्टफुल होता मगर मेकर्स ने इस फिल्म को 'यश' नाम दिया है. खैर ददुआ पर बन रही फिल्म का नाम यश क्यों है यह तिग्मांशु धूलिया ही जानें
- Yash Movie Director: Tigmanshu Dhulia
- Yash Movie Cast: Arshad Warsi और Prateek Gandhi
- Yash Movie Budget: N/A
- Yash Movie Teaser: N/A
ददुआ डकैत कौन था
Who Was Dadua Dacoit: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर में पड़ने वाले जिलों में दौड़ा डकैत का एक ज़माने में आतंक हुआ करता था. करीब 30 साल तक उसने 500 गावों में आतंक मचाया हुआ था. नेता लोग ददुआ के तलवे चाटते थे. और उसे मारना भी चाहते थे. मामला चुनाव जीतने से जुड़ा होता था. ददुआ रेप, किडनेपिंग, हत्या, जघन्य हत्या जैसे 200 मामलों का दोषी था. उत्तर प्रदेश के कर्वी, मानिकपुर, चित्रकूट और पूरे बंदा जिले में ददुआ के कारण लोग घर से निकलना बंद कर दिए थे. वो लोगों को घर से उठा लेता था. साल 2007 में ददुआ पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था.