शादी के 3 महीने बाद ही Mouni Roy की हुई दुर्गत, पति की वजह से रोती आई नजर

शादी के 3 महीने बाद ही मौनी रॉय की हुई दुर्गत, पति की वजह से रोती आई नजर! Mouni Roy died after 3 months of marriage, was seen crying because of her husband;

Update: 2022-05-21 05:46 GMT

बॉलीवुड और टीवी की फेमस एक्ट्रेस Mouni Roy हाल ही में 'डांस इंडिया डांस शो' में नजर आ रही है. इस शो में वो बतौर जज के रूप में नजर आएँगी. बता दे की मौनी रॉय की  शादी को अभी मात्र 3 महीने ही हुए हैं. अभी हाल ही में मौनी रॉय पति की वजह से रोती नजर आ रही है. शो की शूटिंग के वक्त सब हैरान रह गए जब मौनी रॉय रोती हुईं नजर आईं. 

बता दे की 'डांस इंडिया डांस शो' के पांचवे सीजन में हर जज की पति और पत्नियों को बुलाया जा रहा है. इस बीच और जजों के पति-पत्नी पहुंचे थे. लेकिन मौनी रॉय के पति नहीं आ सके. जिससे वो शो में इमोशनल हो गई और रोने लगी.  


Mouni Roy तो पहुंच नहीं पाए लेकिन पति सूरज ने इस वीडियो में पत्नी के लिए प्यारा सा मैसेज भेजा. वायरल वीडियो में बताया की एक पार्टी में हमारी मुलाक़ात हुई थी. एक्ट्रेस मौनी रॉय को देखते ही सूरज उनकी खूबसूरती पर फ़िदा हो गए. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को नंबर दिया. पार्टी में मौनी के लिए एक गाना बजवाया.  

पति के ये वीडियो देखकर मौनी रॉय इमोशनल हो गए. एक्ट्रेस ने बताया सूरज ने उन्हें जीना सिखाया है.

Tags:    

Similar News