Mission Impossible 7 Movie Review In Hindi: मिशन इम्पॉसिबल 7 फिल्म रिव्यू

Mission Impossible 7 Film Review In Hindi: MI-7 में Tom Cruise ने जो किया है उसे सिर्फ वोही कर सकते हैं

Update: 2023-07-11 07:37 GMT

MI-7 Movie Review In Hindi: ग्लोबल सुपरस्टार Tom Cruise की Mission Impossible 7 रिलीज हो गई. इस फिल्म का असली टाइटल Mission: Impossible – Dead Reckoning Part 1 है. यानी इसकी कहानी बाकी पार्ट्स से जुड़ाव रखते हुए भी नई और अलग है. जाहिर है टॉम क्रूज अपनी हर फिल्म में नामुमकिन सी लगने एक्शन्स को खुद करते हैं. MI Dead Reckoning Part 1 में भी उन्होंने बेहद खतर्नाट्क स्टंट किए हैं और यही इस फिल्म का बेस्ट पार्ट भी है. 

MI Dead Reckoning Part 1 Review 

ये कहानी वैसे ही शुरू होती है जैसे बाकी Mission Impossible फ़िल्में आगे बढ़ती हैं. टॉम क्रूज के किरदार Ethan Hunt को नए मिशन के लिए मैसेज मिलता है, एक बहुत जरूरी चाबी खो गई है, उसी चाबी की खोज के लिए Ethan Hunt अपने मिशन पर निकलता है. यह ऐसी चाबी है जो दुनिया को तबाह कर देने वाले हथियार को अनलॉक कर सकती है. इसी चाबी की खोज में टॉम क्रूज़ निकलता है और रास्ते में नए साथी और पुराने दुश्मनों का सामना होता है. 

फिल्म में Tom Cruise के बहुत तगड़ा डायलॉग बोलते हैं 'The enemy is everywhere and nowhere.' यानी दुश्मन हर तरफ है और कहीं भी नहीं है. Ethan का दुश्मन कोई इंसान नहीं है जो उसे हराकर जंग जीत ली जाए, बल्कि उसका दुश्मन ऐसा हथियार है जिसे खुद सरकार ने बनाया और उसका दुरुपयोग किया जो अब किसी के कंट्रोल में नहीं है.  यह ऐसा हथियार है जो अपने व्यक्तिगत जीवन को काल्पनिक बना देता है, अपना परशेप्शन बदल देता है. MI Dead Reckoning Part 1 में आपको ऐसे कई सीन देखने को मिलते हैं जो दिल को मुंह तक ले आते हैं, इन सभी डरावने एक्शन सीन्स को खुद टॉम क्रूज़ ने किया है.  

इस फिल्म के डायरेक्शन और राइटिंग का काम Christopher McQuarrie ने किया है, वो एक शानदार निर्देशक हैं जिन्हे पता है फिल्म में क्या दिखाना जरूरी है और क्या नहीं। यह एक मल्टी बजट हॉलीवुड फिल्म है तो VFX की  बात ना करना ही सही है क्योंकी यहां VFX की कोई कमी नहीं हो सकती, बात करें सिनेमाटोग्राफी की तो यही फिल्म में असली जान फुकती है, इसके लिए Fraser Taggart की तारीफ बनती है 

जाहिर है कोई भी फिल्म सिर्फ एक्शन के भरोसे नहीं चलती, उसमे कहानी का होना जरूरी है और MI-7 सर्वगुण संपन्न फिल्म है जो एक्शन, एडवेंचर, थोड़ी ह्यूमर और थ्रिल से भरी हुई है. यह एक मिशन फिल्म है जिसमे हर 10 मिनट में एक्शन सीन बदल जाते हैं और हर बात नया और रोचक देखने को मिलता है. अगर आप इसे बड़े पर्दे ने नहीं देखते हैं तो यह आपकी भूल होगी 

Tags:    

Similar News