गायब हुई एक्ट्रेस और TMC सांसद Nusrat Jahan, पोस्टर लगाकर इनाम की घोषणा
गायब हुई एक्ट्रेस और TMC सांसद Nusrat Jahan, पोस्टर लगाकर इनाम की घोषणा! Missing actress and TMC MP Nusrat Jahan, announcement of reward by putting up posters;
बंगाली अभिनेत्री (Bangali Actress) और TMC सांसद नुसरत जहां (TMC MP Nusrat Jahan) अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती है. एक्ट्रेस नुसरत अपने हॉट वीडियो और फोटो को लेकर भी चर्चा में रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस के गायब होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक TMC सांसद होने के नाते पब्लिक से जुड़ा रहना भी जरूरी होता है. लेकिन कई समय से एक्ट्रेस अपने लोकसभा क्षेत्र में देखे नहीं दी है. ऐसे में गांव वालो ने एक्ट्रेस के पोस्टर (Nusrat Jahan Missing Poster) गली-गली में लगा दिए है. एक्ट्रेस के पोस्टर लगने के बाद बंगाल में बवाल सा मच गया है. बशीरहाट लोक सभा क्षेत्र में हर जगह नुसरत के पोस्टर लगाए गए है.
पोस्टर में लिखी है ये खास चीज़
पोस्टर में लिखा गया है- बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां लापता है… मैं उन्हें ढूंढना चाहता हूं… बता दे की इस पोस्टर के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है की इस पोस्टर को किसने लगाया है.
एक्ट्रेस नुसरत जहां ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. इलाके के लोगों का भी यही कहना है कि, जो पोस्टर में लिखा है वह पूरी तरह से सही है. जब से चुनाव हुआ है वो गायब है. और उन्हें वापस लाने वाले को उचित इनाम की भी घोषणा कर दी गई है. इलाके में एक्ट्रेस के प्रति तेजी से नाराजगी बढ़ती जा रही है.