Mirzapur Season 3 Release Date 2022: कालीन भैया की पत्नी ने बताया कब आएगी मिर्जापुर सीजन 3, जानिए!

Mirzapur Season 3 Release Date 2022: कालीन भैया की पत्नी ने बताया कब आएगी मिर्जापुर सीजन 3, जानिए! ! Kaleen Bhaiya's wife told when will Mirzapur Season 3 come, know!;

Update: 2022-04-29 19:14 GMT

Mirzapur Season 3 Release Date 2022, Mirzapur Season 3 kab aayega, Mirzapur Season 3 kab Release hogi: Kaleen Bhaiya's wife told when will Mirzapur Season 3 come, know! 'मिर्जापुर' (Mirzapur) और मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur Season 2) की सफलता के बाद सिर्फ एक ही सवाल तेजी से खड़ा हो रहा है की आखिरकार मिर्जापुर सेसन 3 (Mirzapur Season 3 Release Date 2022) कब रीलिज होगी. बता दे की इस सीरीज के पार्ट 3 को देखने के लिए फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है.  'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3) में कब रीलीज होगी ये बात बिना त्रिपाठी यानि कालीन भैया की पत्नी जिनका रियल नाम राशिका दुग्गल (Rasika Dugal) है उन्होंने बता दिया है. चलिए जानते है? इस वेब सीरीज को एक बार फिर mirzapur season 3 amazon prime में लांच किया जायेगा. 

Mirzapur Season 3 Launch Date

Kaleen Bhaiya's wife told when will Mirzapur Season 3 come, know! 'मिर्जापुर सीजन 3' (Mirzapur Season 3) में इस बार गुड्डू भैया, कालीन भैया, गोलू, बीना त्रिपाठी के अलावा कई नए चेहरों को जगह मिल रही है. इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन में कालीन भैया और गुड्डू की लड़ाई अब नए अंदाज में आगे बढ़ती हुई दिखेगी.


Mirzapur Season 3 Release Date In India 

Mirzapur Season 3 Release Date In Hindi! 'मिर्जापुर 3' की स्टारकास्ट की तस्वीर शेयर कर रसिका दुग्गल ने कैप्शन में लिखा- 'बीती रात के बारे में... जाने पहचाने और अनजान लोगों के साथ. कुछ मेमोरीज को फिर से रिएक्रट करते हुए और अधूरा के साथ नई यादें बनाते हुए.' 'मिर्जापुर सीजन 3' कब रिलीज होगा ये सवाल सबके मन में है. इस सवाल का जवाब बीना त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से दिया. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- 'Mirzapur Season 3 आएगा... अब कब आएगा ये तो सिर्फ प्राइम वीडियो बता सकता है. अब हर अच्छी चीज के लिए इंतजार तो करना पड़ता है... pirpared रहिए!'

Tags:    

Similar News