मिर्जापुर 3 रिलीज के बाद Mirzapur Movie बनेगी! Pan World रिलीज होगी

Mirzapur Movie Release Date: मिर्जापुर के मेकर्स ने कहा है कि Mirzapur Web Series को लेकर पूरी दुनिया से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, इसी लिए अब Mirzapur Film रिलीज करेंगे;

Update: 2023-07-31 06:09 GMT

Mirzapur Film Release Date: Amazon Prime Videos की सबसे फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन (Mirzapur Season 3) का सभी इंतजार कर रहे हैं. Mirzapur 3 Release के बाद मेकर्स इसी कहानी को लेकर एक फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं. मेकर्स का कहना है कि Mirzapur Web Series को लेकर पूरी दुनिया से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी लिए हम अब Mirzapur Film बनाने की सोच रहे हैं ताकि पूरी दुनिया तक इसकी कहानी पहुंचाई जा सके 

Mirzapur 3 का इंतजार कर रहे फैंस Mirzapur Movie के अनाउंसमेंट से काफी एक्साइटेड हो गए हैं. लेकिन दर्शकों को अभी जिस चीज़ का इंतजार है वो है Mirzapur 3 की रिलीज। खैर अब फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हो सकता है कि इसी साल अक्टूबर या नवंबर में मिर्जापुर 3 रिलीज हो जाए 

मिर्जापुर फिल्म रिलीज डेट 

Mirzapur Series को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कम्पनी Excel Entrainment बनाती है. अब प्रोडक्शन कंपनी Mirzapur Series को Mirzapur Film Series में तब्दील करना चाहती है. सेम कास्ट को लेकर, पैरलेल प्लाट में Mirzapur Movie बनाने की बात चल रही है. फ़िलहाल मिर्जापुर फिल्म की कहानी लिखी जा रही है. जिसके फाइनल होते ही प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा। 

हो सकता है की मेकर्स Mirzapur के किरदारों की अलग-अलग कहानियों को लेकर फिल्म बनाएं। ऐसा पहली बार नहीं है जब सीरीज के बाद उसी टॉपिक पर फिल्म बन रही हो. 'मिशन इम्पॉसिबल' भी 70 के दशक में टीवी सीरीज़ हुआ करती थी. इसके अलावा 'चार्लीज़ एंजेल्स', 'डाउनटाउन एबी', 'डोरेमोन', 'हैना मोन्टाना', 'पोकेमॉन' जैसे तमाम शोज़ हैं जिनपर फिल्म बनी है.  



Tags:    

Similar News