मिर्जापुर 3 कब आएगी: गुड्डू पंडित का फर्स्ट लुक देख दीवाने हुए फैंस, रिलीज होने वाली है Mirzapur 3

Mirzapur Season 3 Release Date: मिर्जापुर के गुड्डू पंडित यानि के अली फ़ज़ल ने मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज से पहले अपना पहला लुक फैंस के लिए शेयर किया है;

Update: 2022-05-14 09:38 GMT

Mirzapur Part 3 Kab Release hogi: बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा थ्रिल देने वाली मिर्जापुर वेबसिरिज का तीसरा पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है. मिर्जापुर 3 के रिलीज से पहले गुड्डू पंडित यानी के अली फ़ज़ल ने अपना पहला लुक फैंस के लिए शेयर किया है जिसमे वो मिर्जापुर की गद्दी में बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. फैंस मिर्जापुर पार्ट 3 को लेकर काफी उत्साहित हैं. 

आपको याद दिला दें कि मिर्जापुर 1 साल 2018 में रिलीज हुई थी, और मिर्जापुर 2 2020 में और ठीक दो साल बाद मिर्जापुर 3 भी 2022 में रिलीज होने वाली है. 

गुड्डू पंडित क्या बोले 

मिर्जापुर 3 में किंग ऑफ़ मिर्जापुर की गद्दी में बैठे हुए गुड्डू पंडित ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए एक कॉमेंट लिखा है, अली फ़लज ने कहा है कि 'और शुरुआत हो चुकी है, तैयारी, रिहर्सल, पढ़ना... लाठी नहीं, अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें होंगी। लगाओ हाथ कमाओ कंटप, गुड्डू आ रहा है... अपने आप'


Mirzapur 3 Release Date: मिर्जापुर सीजन 3 इसी साल 2020 में रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज होने की तारिख अभी फिक्स नहीं हुई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि मिर्जापुर सीजन 3 नवंबर या दिसम्बर में रिलीज हो जाएगी 

मिर्जापुर कहां देखें 

Where To Watch Mirzapur: Mirzapur Season 1 और Mirzapur Season 2 देखने के लिए आप Amazon Prime Video को सब्स्क्राइब कर सकते हैं. 

मिर्जापुर 3 की कहानी क्या होगी  

Story Of Mirzapur 3: मिर्जापुर में गुड्डू पंडित ने मुन्ना भईया की छाती में दनादन गोलियां मारकर उनका चैप्टर खत्म कर दिया था, वहीं कालीन भैया को रति शंकर शुक्ल के बेटे ने  बचा लिया था. गुड्डू पंडित मिर्जापुर की गद्दी में बैठ गए थे और मुन्ना भैया की सीएम पत्नी अब प्रतिशोध की ज्वाला में जल रही है. तो अब गुड्डू पंडित, सीएम पत्नी, कालीन भैया का सीधा सामना होगा। लेकिन मिर्जापुर की काहनी में एक ट्विस्ट है मुन्ना भईया जिन्दा हो सकते हैं क्योंकि..... आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Tags:    

Similar News