Milind Soman ने खुलेआम खोल दी अपनी शर्ट, बॉडी देख बेकाबू हुई मलाइका अरोड़ा, फिर कर दी ऐसी हरकत
Milind Soman ने खुलेआम खोल दी अपनी शर्ट, बॉडी देख बेकाबू हुई मलाइका अरोड़ा, फिर कर दी ऐसी हरकत! Milind Soman openly opened his bet, Malaika Arora became uncontrollable after seeing her body, then did such an act;
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर हमेशा अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती है. 48 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने खुद को इतना फिट रखा है की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस इनके सामने मात खा जाती है. महिलाओ में पहले नंबर में फिटनेस देने में मलाइका का नाम आता है. वैसे ही पुरुषो में बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर है. एक्टर ज्यादातर फोटो और वीडियो अपने फैंस के लिए वायरल करते रहते है.
बता दे की ये वीडियो तब का है जब दोनों सितारे एक साथ इंडियाज़ नेक्स्ट टॉप मॉडल नाम के शो में बतौर जज के तौर पर काम कर रहे थे. इसी शो का एक वीडियो मिलिंद सोमन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, इस वीडियो में वह धोती पहन, शर्टलैस होकर रैंप वॉल्क करते नज़र आ रहे है। वीडियो के बैकग्राउड में मिलिंद सोमन स्टारर सुपरहिट गाना 'मेड इन इंडिया' बज रहा है. वीडियो में मिलिंद का टशन साफ देखने को मिल रहा है।
मिलिंद सोमन की हॉटनेस देखकर मलाइका भी खुद को नही रोक पाई और ज़ोर-ज़ोर से हूटिंग करने लगीं, मिलिंद के इस हॉट एंड डैशिंग लुक का दीवानगी कंटेसटेंनट में भी दिखाई दी, वह भी खूब ज़ोर से शाउट करते नज़र आए। लोगों का यह पूरा एक्साइटमेंट मिलिंद के ज़रिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की वीडियो में देखने को मिलता है।
मिलिंद ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा 26 साल बाद एक बार फिर.. इस वीडियो को देखने के बाद मिलिंद की पत्नी अंकिता कंवर ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'ये कैसे लीगल हो सकता है कि तुम हमेशा इतने हॉट लगो.'। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और भरकर लोगों के लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं।