आदिपुरुष के घटिया डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने कहा- हमने जानबूझकर लिखा
Manoj Muntashir On Adipurush Dialogues: आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर ट्रोल हो रहे मनोज मुंतशिर ने जो कहा वो और गुस्सा दिला देगा
Manoj Muntashir On Adipurush Dialogues: आदिपुरुष इंडियन सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बन गई है जो घटिया रिव्युस मिलने के बाद भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. आदिपुरुष के VFX से भी ज्यादा इसके घटिया डायलॉग्स दर्शकों को गुस्सा दिला रहे हैं. सोशल मीडिया में आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भयंकर ट्रोल किया जा रहा है. अब इस मामले में खुद Manoj Muntashir अपनी सफाई देने सामने आए हैं. और उन्होंने जो कहा है वो और गुस्सा दिला देता है.
मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर क्या कहा
What did Manoj Muntashir say about the dialogues of Adipurush: सोशल मीडिया में मनोज मुन्तशिर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमे वो फिल्म के हल्के डायलॉग्स को जस्टिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं. मनोज मुंतशिर कहते हैं-
सिर्फ हनुमान जी की बात क्यों हो रही है? हमें भगवान श्रीराम के सम्वादों पर भी बात करनी चाहिए. मां सीता के संवाद पर भी बात करनी चाहिए. जहां वो अशोक वाटिका में रावण को चैलेन्ज करती हैं, "रावण तेरी लंका में अभी इतना सोना नहीं है, कि जानकी का प्रेम खरीद सके. इसके बारे में बात क्यों नहीं हो रही है? जब राम कहते हैं, "आज मेरे लिए मत लड़ना. उस दिन के लिए लड़ना, जब आज से हज़ारों वर्षों बाद मांएं तुम्हारी कहानियां सुनाकर अपने बेटों को बड़ा करेंगी.
आदिपुरुष के बेहूदा डायलॉग्स पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा-
हां, बिलकुल. ये कोई भूल नहीं है. बहुत सोच-समझकर बजरंग बली के डायलॉग लिखे गए हैं. हमने जानबूझकर संवाद सरल किए हैं. क्योंकि फिल्म के सभी किरदार एक ही तरह की भाषा नहीं बोल सकते. इनमें विविधता होनी चाहिए.
ओम राउत ने आदिपुरुष को लेकर क्या कहा?
मनोज मुंतशिर के साथ इंटरव्यू में ओम राउत भी बैठे थे. उन्होंने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा-
रामायण बहुत बड़ा ग्रन्थ है. इसे समझना किसी के लिए भी सम्भव नहीं है. अगर वो कहते हैं कि रामायण समझ गए, तो वो मूर्ख हैं या फिर वो झूठ बोल रहे हैं.
जो रामायण हमने टीवी पर देखी है. वो बहुत विस्तारित थी. हमने जो फिल्म बनाई है, उसे रामायण नहीं कह रहे हैं. हम 'आदिपुरुष' कह रहे हैं. हमने सिर्फ रामायण का एक हिस्सा दिखाया है, युद्ध कांड वाला.