Mamta Kulkarni Then and Now: डॉन के प्यार में पागल एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की ऐसी हुई हालत, चेहरा देख निकल आएंगे आँख से आंसू

Mamta Kulkarni Then and Now: डॉन के प्यार में पागल एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की ऐसी हुई हालत, चेहरा देख निकल आएंगे आँख से आंसू! Such a condition of actress Mamta Kulkarni, who is madly in love with Don, tears will come out of her eyes after seeing her face;

Update: 2022-06-02 16:20 GMT

90 के दशक में बड़े पर्दे पर राज करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भला कौन नहीं जानता। ममता कुलकर्णी का दाऊद के करीबी रहे डॉन छोटा राजन के साथ रिश्ता रहा है। ममता छोटा राजन की गर्लफ्रेंड थीं। यही वजह रही कि ममता ने बेहद कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी। हालांकि, वह फिल्मी जगत में ज्यादा दिन नहीं टिक पाई। कुछ समय बाद ही उनका करियर खत्म हो गया। छोटा राजन के अलावा ममता की ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से भी नजदीकियां रही और दोनों ने शादी रचाई। एक समय था जब केन्या एयरपोर्ट पर पुलिस ने विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी को ड्रग केस में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।


अपने करियर के दौरान ममता ने 'करण-अर्जुन', 'बाजी', 'नसीब' और 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. ये वो दौर था जब लोग ममता के हुस्न के दीवाने हुआ करते थे. हालांकि, ममता (Mamta Kulkarni) का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. उन्होंने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.




अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) 90 के दशक की टॉप हीरोइनों में शामिल थीं. लेकिन कुछ सालों बाद ही उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. इससे उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा था. फिर कई सालों बाद ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) की फोटो मीडिया में सामने आई. तब उनके बदले हुए चेहरे के साथ फैंस के लिए उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया. लोग हैरान थे कि ये वही ममता हैं जिनकी खूबसूरती पर फैंस फिदा थे.

Tags:    

Similar News